उमेश पाल शूटआउट केस में नामजद आरोपी अतीक अहमद के नाबालिग बेटों के मामले में सुनवाई आज

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर आरोप लगाया है कि उनके बेटे बाल संरक्षण गृह में नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रयागराज पुलिस और बाल संरक्षण गृह के अधीक्षक आज कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेंगे.
प्रयागराज:

उत्तर प्रदेश में उमेश पाल शूटआउट केस में नामजद माफिया अतीक अहमद के नाबालिग बेटों के मामले में आज सुनवाई होगी. प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में शाम 4 बजे इस मामले पर सुनवाई होगी. प्रयागराज पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि अतीक के दो नाबालिग बेटे एहजम और आबान 2 मार्च को घर के पास लावारिस हालत में टहलते हुए मिले थे.

नाबालिग होने की वजह से उन्हें बाल संरक्षण गृह में दाखिल करा दिया गया था. अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर आरोप लगाया है कि उनके बेटे बाल संरक्षण गृह में नहीं हैं.

सीजेएम कोर्ट ने इस बारे में प्रयागराज पुलिस और बाल संरक्षण गृह के अधीक्षक से रिपोर्ट तलब किया है. दोनों को आज कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश करनी है.
 

Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration: ट्रंप ने किस आधार पर कहा कि तीसरा विश्वयुद्ध हो सकता है? |
Topics mentioned in this article