ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी मंदिर मामला : दोनों पक्षों की दलीलें पूरीं, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

कई दिनों के लंबी प्रक्रिया के बाद आज दोनों पक्षों की दलीलें पूरी हो गई है और अदालत ने फैसला रिजर्व रख लिया है. 12 सितंबर को इस पर फैसला सुनाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मंदिर मामले में कोर्ट ने फैसला रिजर्व रखा
वाराणसी:

ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मंदिर मामले में दायर याचिका की मेंटेनेबिलिटी को लेकर जिला अदालत में जो बहस चल रही थी, उसमें आज अंजुमन इंतजामियां मसाजिद कमेटी की तरफ से बहस पूरी हो गई. इसके बाद श्रृंगार गौरी मंदिर के वादी के तरफ से मस्जिद पक्ष के वकील का जवाब दिया गया. बाद में हिंदू पक्ष की दलील पर मस्जिद पक्ष ने अपनी बात रखी. कई दिनों के लंबी प्रक्रिया के बाद आज दोनों पक्षों की दलीलें पूरी हो गई है और अदालत ने फैसला रिजर्व रख लिया है.

हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने बताया कि ज्ञानवापी-श्रंगार गौरी मामला सुनवाई करने योग्‍य है या नहीं, इस बारे में दोनों पक्षों की बहस पूरी हो चुकी है. अदालत ने आदेश को सुरक्षित रख लिया है जिसे 12 सितंबर को सुनाया जाएगा.मुस्लिम पक्ष की ओर से अधिवक्ता शमीम अहमद ने अदालत को बताया कि ज्ञानवापी मस्जिद वक्फ की संपत्ति है, इसलिए अदालत को इस मामले की सुनवाई का अधिकार नहीं है. यादव ने बताया कि उन्‍होंने अपनी दलील में कहा है कि ज्ञानवापी कहीं से मस्जिद नहीं बल्कि मंदिर का ही हिस्सा है तथा इस मामले में 1991 का उपासना स्‍थल अधिनियम किसी भी तरह से लागू नहीं होता.

उन्‍होंने दावा किया कि मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता ने ज्ञानवापी को वक्फ की सम्‍पत्ति बताते हुए जो दस्तावेज प्रस्तुत किया है वह असल में बिंदु माधव का धरहरा स्थित आलमगीर मस्जिद का दस्तावेज है. उनके अनुसार यह मस्जिद ज्ञानवापी से दूर स्थित है. यादव ने कहा कि उन्‍होंने अदालत को बताया है कि औरंगजेब ने मंदिर को ध्वस्त कर मस्जिद का निर्माण कराया था. उनके मुताबिक ऐसा उसने सिर्फ हिंदुओं का मान मर्दन के लिए कराया था. (भाषा से भी इनपुट)

* "मुझे टीवी से ही जानकारी मिली"; RJD नेताओं के यहां छापेमारी पर बोले सुशील कुमार मोदी
* CM योगी के भड़काऊ बयान वाले मामले की सुनवाई के बाद SC ने फैसला सुरक्षित रखा
* नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने दिया इस्तीफा

नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने दिया इस्तीफा

Featured Video Of The Day
Amit Shah Full Interview: भारत की विदेश नीति पर क्या बोले Amit Shah? | Rahul Kanwal
Topics mentioned in this article