NDTV Exclusive: अंतरिक्ष में सभी अंतरिक्ष यात्रियों पर रहती है उनके डॉक्टर्स की नजर... शुभांशु शुक्ला को लेकर जानिए ये अपडेट

इस खास बातचीत में यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के फ्लाइट सर्जन डॉ. ब्रिगिट गोडार्ड ने आश्वासन देते हुए कहा है कि वो पूरी तरह से फिट हैं और समय के साथ वो अंतरिक्ष में एडजस्ट हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अंतरिक्ष में शुभांशु शुक्ला, कुछ दिन पहले किया था देशवासियों को संबोधित
नई दिल्ली:

भारत के लाल शुभांशु शुक्ला फिलहाल अंतरिक्ष में अंतरराष्ट्रीय स्पेस सेंटर में हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले वहां से रहते हुए देशवासियों के नाम एक संदेश दिया था. उस संदेश में उन्होंने कहा था कि यहां रहते हुए उनके सिर में दर्द सा है लेकिन ये समय के साथ ठीक हो जाएगा. उन्होंने साथ ही कहा था कि स्पेस सेंटर में रहने का अनुभव कमाल का है. शुभांशु शुक्ला की सेहत को लेकर अब एनडीटीवी ने उनके विशेष डॉक्टर से खास बातचीत की है.

इस खास बातचीत में यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के फ्लाइट सर्जन डॉ. ब्रिगिट गोडार्ड ने आश्वासन देते हुए कहा है कि वो पूरी तरह से फिट हैं और समय के साथ वो अंतरिक्ष में एडजस्ट हो जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि पायलट ट्रेनिंग के दौरान शुभांशु शुक्ला की अलग-अलग स्थिति में रहने की ट्रेनिंग पहले ही दी गई थी. लेकिन जब उन्हें अंतरिक्ष में जाना था तो उससे भी उन्हें पूरी तरह से तैयार कराया गया था.

उन्होंने आगे कहा कि टेलीमेडिसिन सुनिश्चित करता है कि अंतरिक्ष यात्रियों के स्वास्थ्य की बारीकी से निगरानी की जाए. अंतरिक्ष इस तरह की छोटी मोटी दिक्कत होती रहती है. एक बार जब वह अंतरिक्ष में ग्रैविटी के साथ अपना तालमाल बना लेंगे तो उनकी ये दिक्कत भी दूर हो जाएगी. उन्हें आगे अंतरिक्ष में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी ये मैं कह सकता हूं. 
 

Featured Video Of The Day
'उसकी नीयत ही...' Delhi की CM Rekha Gupta पर कैसे हुआ हमला, चश्मदीदों ने बताया | Attack On CM
Topics mentioned in this article