"उन्हें आदिवासी के पांच सितारा होटल में रुकने, BMW चलाने से दिक्कत है" : हेमंत सोरेन का विरोधियों पर हमला

हेमंत सोरेन ने कहा कि, "विरोधी नहीं चाहते कि आदिवासियों का उत्थान हो. वे नहीं चाहते कि हम जज, आईपीएस या आईएएस अधिकारी बनें. वे नहीं चाहते कि हम नेता बनें. अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए."

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन.
रांची:

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज विधानसभा में बहुमत परीक्षण से ठीक पहले भावनात्मक भाषण दिया. उन्होंने इस दौरान कहा कि वो आज आंसू नहीं बहाएंगे, क्योंकि आदिवासियों और पिछड़े वर्गों के आंसू कोई मायने नहीं रखते. मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे हेमंत सोरेन ने 31 जनवरी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके तुरंत बाद उन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया.

हेमंत सोरेन के सीएम पद छोड़ने के बाद झामुमो, कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों के विधायकों के समर्थन से, उनके करीबी सहयोगी चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने सोमवार को विधानसभा में बहुमत भी हासिल कर लिया.

विधानसभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि चंपाई सोरेन को झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन का पूरा समर्थन है. उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए 31 जनवरी की रात के घटनाक्रम को देश के लोकतंत्र में 'काला अध्याय' बताया. उन्होंने राज्यपाल कार्यालय पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी गिरफ्तारी की घटनाओं में राजभवन भी शामिल था.

सोरेन ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार करने की कथित साजिश लंबे समय से चल रही थी. इसे धीमी आंच पर पकाया जा रहा था. इसे सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया.

दलित आइकन बीआर अंबेडकर का जिक्र करते हुए, सोरेन ने पिछड़े वर्गों के खिलाफ अत्याचार को चिह्नित किया. उन्होंने कहा, "31 जनवरी को जो हुआ वह इसका एक और उदाहरण है. इन समुदायों के प्रति सत्तारूढ़ सरकार की नफरत दिखी."

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस नफरत के स्रोत को समझ नहीं पा रहे हैं. उनका कोई करीबी यह कहने से भी नहीं हिचकिचाता कि हमें (आदिवासियों को) जंगल में रहना चाहिए. हम जंगल छोड़कर उनके पास आकर बैठे तो उनके कपड़े गंदे हो गए. वे हमें अछूत के रूप में देखते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें समस्या है कि मैं हवाई जहाज़ में यात्रा करता हूं, उन्हें समस्या है कि मैं पांच सितारा होटलों में रुकता हूं, बीएमडब्ल्यू में यात्रा करता हूं.

ये बयान मीडिया के एक वर्ग द्वारा की गई टिप्पणियों पर एक स्पष्ट प्रतिक्रिया थी, जिसमें सुझाव दिया गया था कि हेमंत सोरेन का जेल में रहना उन्हें 20 साल पहले एक आदिवासी के रूप में जंगल में रहने की याद दिलाएगा. इस टिप्पणी पर झामुमो और अन्य आदिवासी संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

सोरेन ने कहा कि उन्होंने हार स्वीकार नहीं की है. विरोधियों को लगता है कि वे अपनी साजिश में सफल होंगे. लेकिन ये झारखंड है, एक ऐसा राज्य जहां आदिवासियों और दलितों ने बलिदान दिया है. उन्होंने कहा कि करोड़ों की चोरी कर विदेश भागने वालों का केंद्रीय एजेंसियां ​​कुछ नहीं कर सकतीं. वे सिर्फ आदिवासियों और निर्दोषों को ही निशाना बना सकते हैं.

Advertisement

उन्होंने भाजपा को सबूत दिखाने की चुनौती दी कि 8.5 एकड़ का भूखंड, जो उनके खिलाफ मामले के केंद्र में है, उनके नाम पर पंजीकृत है. उन्होंने कहा, "अगर वे ऐसा दिखा सकें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. मैं रोऊंगा नहीं क्योंकि आदिवासियों के आंसू आपके लिए कोई मायने नहीं रखते. सही समय पर मैं उनकी हर साजिश का जवाब दूंगा."

सोरेन ने झारखंड के भाजपा नेताओं पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि झारखंड बने 24 साल हो गए हैं. कौन सी पार्टी सबसे लंबे समय तक सत्ता में थी? क्या सारा भ्रष्टाचार 2019 में ही शुरू हुआ?"

उन्होंने कहा, "वे नहीं चाहते कि आदिवासियों का उत्थान हो. वे नहीं चाहते कि हम जज, आईपीएस या आईएएस अधिकारी बनें. वे नहीं चाहते कि हम नेता बनें. अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए."

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article