2 सीट जीतने वाली जेडीएस को कौन-सा मंत्रालय चाहिए, एचडी कुमारस्वामी की NDTV से खास बातचीत

PM Modi New Cabinet: कर्नाटक में जेडीएस ने 2 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है. खबरों का बाजार गर्म है कि जेडीएस ने भी कुछ मंत्रालयों की मांग की है. एनडीटीवी ने एचडी कुमारस्‍वामी से जानना चाहा कि आखिर, उन्‍हें कौन-सा मंत्रालय चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
एनडीटीवी ने एचडी कुमारस्वामी से पूछा, क्या आपका टारगेट कृषि मंत्रालय पाने का है?
नई दिल्‍ली:

मोदी 3.0 कैबिनेट (PM Modi New Cabinet) का चेहरा कैसा होगा? मोदी कैबिनेट में किन सहयोगियों को क्‍या-क्‍या मंत्रालय मिलेगा? क्‍या बीजेपी प्रमुख मंत्रालयों को सहयोगी पार्टियों को देने के लिए तैयार होगी...? ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब एनडीए की सहयोगी पार्टियों के साथ-साथ विपक्षी गठबंधन के दल भी जानना चाहते हैं. एनडीए में बीजेपी के बाद तेलुगू देशम पार्टी (TDP) और जनता दल युनाइटेड (JDU) सबसे बड़ी पार्टियां हैं. खबरों की मानें तो इन्‍होंने अपनी मांग, बीजेपी के सामने रख दी है. इधर, सुनने में आ रहा है कि कर्नाटक में सिर्फ 2 लोकसभा सीटें जीतने वाली जनता दल (सेक्युलर) ने भी मंत्रालय की मांग कर दी है. एनडीटीवी ने एचडी कुमारस्वामी से जानना चाहा कि उन्‍होंने किस मंत्रालय की मांग की है.     

भविष्य में टिकने वाली सरकार 

एनडीटीवी से बातचीत के दौरान एचडी कुमारस्वामी ने इस बात पर जोर दिया कि बीजेपी के साथ नए साझेदार "लंबे समय तक बने रहेंगे", क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी सहयोगियों के समर्थन पर बहुत अधिक निर्भर है. कुमारस्‍वामी ने कहा, "यह वर्तमान एनडीए गठबंधन (तेलुगु देशम पार्टी और जनता दल यूनाइटेड) खुले तौर पर माननीय प्रधानमंत्री के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह सरकार भविष्य में टिकने वाली है. इसके अलावा, देश के लिए लोगों को स्थिरता की आवश्यकता है और उसके लिए आर्थिक मुद्दों को बनाए रखना है, हर कोई आपसी समझ के साथ काम करेगा."

...तभी हम उन चीजों पर कर सकते हैं चर्चा 

बीजेपी ने 2014 में 282 सीटें और 2019 में 303 सीटें जीतीं, इस बार 240 सीटें हासिल कीं (272-बहुमत के निशान से 32 कम), लेकिन एनडीए सहयोगियों की मदद से {चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी (16 सीटें) और नीतीश कुमार की जेडीयू (12 सीटें)} बहुमत के आंकड़े को पार कर गईं और अब 293 पर पहुंच गईं. विपक्षी इंडिया ब्लॉक ने 232 सीटें हासिल कीं. यह पूछे जाने पर कि क्या जेडीएस ने कृषि जैसे किसी विशेष मंत्रालय की मांग की है, कुमारस्वामी ने कहा, "अब तक हमने किसी भी तरह की चर्चा नहीं की है. चुनाव नतीजों के बाद पिछले 3-4 दिनों में हर किसी का ध्यान विकास के बारे में था. मुझे लगता है कि आज से कैबिनेट विस्तार और पोर्टफोलियो के मुद्दे पर चर्चा होगी, तभी हम उन चीजों पर चर्चा कर सकते हैं."

Advertisement

साथ काम करने में कोई समस्या नहीं 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को (भाजपा के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता के रूप में) अगली केंद्र सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. शपथ समारोह रविवार शाम 5 बजे होगा. कुमारस्वामी ने मांड्या लोकसभा सीट भारी अंतर से जीती है. उन्‍होंने, "यह गठबंधन लंबे समय तक जारी रहेगा. पिछले साल जब माननीय गृह मंत्री ने मुझे चर्चा के लिए आमंत्रित किया था, उसी दिन हमने बहुत लंबे समय तक संबंध जारी रखने का फैसला किया था. मुझे लगता है कि दोनों पक्षों के साथ कोई समस्या नहीं है. हम दोनों पार्टियों को आपसी समझ के साथ काम करने में कोई समस्या नहीं है." 

Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के दामाद और प्रसिद्ध कार्डियक सर्जन डॉ. सीएस मंजूनाथ ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश को हराकर बेंगलुरु ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की है. चर्चा है कि उनके लिए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की मांग की जा रही है. कुमारस्वामी ने कहा, "हर कोई महसूस करता है कि वह बेहद बड़ा है, लेकिन उन्‍हें क्‍या पोर्टफोलियो मिलना चाहिए, इस बात का निर्णय बीजेपी आलाकमान पर छोड़ दिया गया है."

Advertisement

ये भी पढ़ें :- NDA सरकार में किस पार्टी के होंगे कितने मंत्री? जानिए मोदी 3.0 की नई टीम के बारे में

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan में परीक्षा में नकल रोकने के लिए ड्रेस कोड लागू | MetroNation@10
Topics mentioned in this article