121 की मौत, 150 घायल, 3200 पेज की चार्जशीट... हाथरस भगदड़ के पीड़ितों को इंसाफ का इंतजार

2 जुलाई 2024 को हाथरस के फुलरई गांव में भोले बाबा के सत्संग में बाबा की चरण रज लेने के लिए लोग भागे तो बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 121 की जान चली गई. 150 से ज्यादा घायल हो गए. आज इस दर्दनाक हादसे को एक साल पूरा होने पर एनडीटीवी ने मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • 2 जुलाई 2024 को हाथरस के फुलरई गांव में सत्संग के दौरान भगदड़ मची थी.
  • इस हादसे में 121 लोगों की मौत हुई और 150 से अधिक लोग घायल हो गए थे.
  • पुलिस मुख्य आरोपी देव प्रकाश मुधकर समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.
  • हादसे को एक साल पूरा होने पर एनडीटीवी ने मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हाथरस:

2 जुलाई 2024 का दिन था. जगह - हाथरस जिले का फुलरई गांव. गांव में भोले बाबा का सत्संग चल रहा था. लाखों की संख्या में लोग दूर-दूर से सत्संग सुनने आए थे.  कहते हैं, बाबा की चरण रज लेने के लिए लोग उनके पीछे भागे तो बड़ा हादसा हो गया. भगदड़ मच गई. लोग एक-दूसरे को कुचलते हुए आगे बढ़े. इस हादसे में 121 लोगों की जान चली गई. 150 से ज्यादा घायल हो गए. आज इस दर्दनाक हादसे को एक साल पूरा होने पर एनडीटीवी की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. 

11 के खिलाफ चार्जशीट, पर जांच जारी

हाथरस भगदड़ मामले में पुलिस 11 आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है, लेकिन पुलिस की विवेचना खत्म नहीं हुई है. इस घटना में 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जो लगभग 11 महीने जेल में रहने के बाद अब जमानत पर बाहर हैं. 

पुलिस ने अभी इस मामले में गिरफ्तार हो चुके आरोपियों के खिलाफ ही चार्जशीट पेश की है. सूत्रों के मुताबिक, अभी इस मामले में 71 आरोपियों के खिलाफ विवेचना जारी है. ऐसे में पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल कर सकती है. इसे लेकर पुलिस ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. 

3200 पेज की चार्जशीट, 676 गवाह

सिकंदराराऊ में मुगलगढ़ी के फुलरई गांव में 2 जुलाई 2024 को हुए सत्संग में भगदड़ की जांच सीओ सिटी रामप्रवेश राय ने की है. पुलिस की तरफ से इस मामले में 3200 पेज का आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया गया है. पुलिस ने घटना के 676 गवाह बनाए हैं.

पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी देव प्रकाश मुधकर के अलावा मेध सिंह, मुकेश कुमार, मंजू देवी, मंजू यादव, राम लड़ेते, उपेंद्र सिंह, संजू कुमार, राम प्रकाश शाक्य, दुर्वेश कुमार, दलवीर सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. पुलिस ने भोले बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया था.

घटनास्थल पर ईंटों का ढेर, सन्नाटा

इस दर्दनाक हादसे को एक साल पूरा होने पर एनडीटीवी की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची तो घटनास्थल पर कुछ ईंटों का ढेर लगा हुआ मिला. आसपास प्लॉटिंग हो रही थी. कुछ खेतों में किसान धान की रोपाई कर रहे थे. 

Advertisement

पुलिस ने इस घटना में जिस देव प्रकाश मधुकर को मुख्य आरोपी बनाया है, वह अपने घर पर ताला लगाकर घर से बाहर था. ऐसा लगा कि वह मीडिया से बात नहीं करना चाहता. बहरहाल यह मामला अभी अदालत की चौखट पर है और हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों और घायलों को अब भी इंसाफ का इंतजार है. 
 

Featured Video Of The Day
Social Media Ban in Nepal: नेपाल की सड़क पर संग्राम क्यों छिड़ा? | Shubhankar Mishra