कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरएसएस और भाजपा पर नफरत वाले आरोप पर आरएसएस के सह संघ कार्यवाह मनमोहन वैद्य ने कांग्रेस पर पलटलवार किया है. मनमोहन वैद्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नफरत से देश नहीं जुड़ेगा. राहुल गांधी के बाप दादा ने संघ को तिरस्कार करके रोकने की कोशिश की लेकिन संघ बढ़ता चला गया. उन लोगों ने बेवजह प्रतिबंध लगाए लेकिन संघ बढ़ता चला गया. उन्होंने कहा कि संघ क्यों बढ़ रहा है? क्योंकि संघ के अपने सिद्धांत हैं सिद्धांत को लेकर पीढ़ी दर पीढ़ी त्याग परिश्रम बलिदान करने वाले लोग तैयार होते रहे हैं. समाज का सहयोग मिलता रहा है. लगातार मिलता रहा है.
गौरतलब है कि राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है. कन्या कुमारी से शुरू हुई यात्रा 5 महीने तक चलने का बाद कश्मीर में खत्म होगी. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी लगातार आरएसएस और भाजपा पर देश मे नफरत फैला कर समाज को बांटने का आरोप लगा रहे है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस आरएसएस और भाजपा को घेर रही है. आज कांग्रेस के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से एक खाकी हाफ पैंट की जिसमें आग लगी हुई है. और पोस्ट में लिखा है देश को नफरत की बेड़ियों से मुक्त करना और भाजपा-आरएसएस द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई करना है.
ये भी पढ़ें-