DSP की हत्‍या के बाद अवैध खनन के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने 24 गांवों में की छापेमारी, 236 वाहन जब्त

नूंह के एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि हमने 24 गांवों में अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की और बिना दस्तावेजों के 236 वाहन पाए गए, जिन्हें मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्‍त कर लिया गया.

Advertisement
Read Time: 16 mins
D
नूंह (हरियाणा) :

हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने शनिवार को अवैध खनन (Illegal Mining) के खिलाफ 24 गांवों में छापेमारी कर बिना दस्तावेज के 236 वाहन जब्त किए हैं. डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई (DSP Surender Singh Bishnoi) को 19 जुलाई को नूंह में अवैध खनन की जांच के दौरान एक ट्रक ने कुचल दिया था, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक, 'ऑपरेशन क्लीन' के तहत तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें करीब 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. 

नूंह के एसपी वरुण सिंगला ने कहा, "हमने तकनीक और ह्यूमन इंटेलीजेंस की मदद से तलाशी अभियान चलाया और विशिष्ट इनपुट  मिलने के बाद अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें हमने 24 गांवों में अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की और बिना दस्तावेजों के 236 वाहन पाए गए, जिन्हें मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्‍त कर लिया गया. हमने 60 अन्य वाहनों को भी जब्त किया और उन्हें खनन विभाग ने कथित रूप से अवैध खनन में शामिल होने के लिए जब्त किया गया". 

एसपी ने कहा कि उन्होंने मामले में तीन मामले भी दर्ज किए हैं और सीआरपीसी की धारा 102 (संपत्ति जब्त करने के लिए पुलिस अधिकारी की शक्ति) के तहत 27 'चोरी के वाहनों' को जब्त किया गया है, जिसकी जांच बाद में एक अलग मामले में की जाएगी. 

मुख्य आरोपी की पहचान शब्बीर उर्फ ​​मित्तर के रूप में हुई है जो हरियाणा के टौरू का रहने वाला है और उसे बुधवार को नूंह डीएसपी हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया. उसे हरियाणा पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था. आरोपी को भरतपुर (राजस्थान) के गंगोरा की पहाड़ियों से गिरफ्तार किया गया, जहां वह डीएसपी की हत्या के बाद छिपा था. 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को सुरेंद्र सिंह बिश्नोई के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की और कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, 'हम राज्य में खनन माफिया पर लगाम कसेंगे और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.'

खट्टर ने कहा कि खनन क्षेत्रों के पास पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी और खनन वाहनों और उनके उपकरणों का गंतव्य भी तय किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मृतक पुलिस अधिकारी के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि डीएसपी ने बहादुरी से अपनी ड्यूटी निभाई और घटना में शामिल डंपर ट्रक की पहचान कर ली गई है.  

ये भी पढ़ें:

* हरियाणा: नूंह जिले में DSP की हत्‍या के मामले में 3 और आरोपी गिरफ्तार
* हरियाणा : DSP हत्याकांड के मुख्य आरोपी डंपर चालक को पुलिस ने राजस्थान से दबोचा, अन्य की तलाश जारी
* हरियाणा : बेटे के कनाडा से लौटने के बाद होगा डीएसपी का अंतिम संस्कार, हत्या के विरोध में आज तावडू में प्रदर्शन

Advertisement

डीएसपी की हत्या के बाद नूंह के पचगांवा गांव के इस मोहल्ले में पसरा सन्नाटा, मुकेश सिंह की रिपोर्ट 

Featured Video Of The Day
Israel Hezbollah War: हमारे Reporter Mohammad Ghazali के LIVE के दौरान दहला Beirut | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article