हरियाणा : नूंह पुलिस की हिंसा के आरोपी के साथ हुई मुठभेड़, गिरफ्तार

नूह हिंसा के आरोपी के साथ ये नूंह पुलिस की दूसरी मुठभेड़ है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि ब्रज मंडल हिंसा मामले में अभी तक 60 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और 264 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नूंह:

नूंह पुलिस की हिंसा के आरोपी के साथ मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई और जिसके बाद आरोपी के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. नूह हिंसा के आरोपी के साथ ये नूंह पुलिस की दूसरी मुठभेड़ है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि ब्रज मंडल हिंसा मामले में अभी तक 60 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और 264 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में 11 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है और एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.

नूंह हिंसा का एक और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में...
अपराध शाखा नूंह को ये बड़ी कामयाबी मिली है. निरीक्षक अमित के नेतृत्व में गठित टीम ने नूंह हिंसा के मामले में संलिप्त आरोपी आमीर निवासी ढिडारा तावडू को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. इलाज के लिए नल्हड मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ में एक अवैध देशी कट्टा व 05 राउंड भी बरामद किये गए हैं. बताया जा रहा है कि अरावली पहाड़ तावडू की खंडहर जगह से आमिर को गिरफ्तार किया गया है. 

गांववालों ने पांच आरोपियों को पुलिस को सौंपा
हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई सांप्रदायिक हिंसा में वांछित पांच आरोपियों को सिंगार गांव के निवासियों ने पुलिस को सौंप दिया. आरोपियों को लेकर पुलिस और प्रशासन बार-बार अपील कर रहा था. पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "सिंगार से पूर्व सरपंच हनीफ, अल्ताफ, इब्राहिम चौधरी, तैय्यब, पूर्व चेयरमैन साकित और अन्य गांववालों ने रविवार को बिछूर पुलिस थाने पहुंचकर पांचों आरोपियों जुबेर, सलमान, अंसार, रफीक और अबु बकर को पुलिस के हवाले कर दिया." नूंह हिंसा के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.

विश्व हिंदू परिषद की 31 जुलाई को हुई ब्रज मंडल यात्रा पर भीड़ के हमला करने के बाद नूंह में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी, जिसमें दो होम गार्ड और एक इमाम समेत छह लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 

Topics mentioned in this article