हरियाणा सरकार ने लागू किए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) का सुझाव. अब हरियाणा के NON NCR जिलों में ईंट भट्टों में पराली के अवशेषों से ही ईंटे पकानी होगी. बता दें कि हरियाणा और पंजाब सरकार पर पराली प्रबंधन को लेकर सवाल उठते रहे हैं. हर साल अक्टूबर नंबर में पराली जलती हैं और दिल्ली का दम घुटने लगता है. सुप्रीम कोर्ट भी कई बार फटकार लगा चुका है. अब हरियाणा सरकार ने इसे लेकर बड़ा कदम उठाया है. पराली के अवशेषों से ईंट भट्टों में ईंटें पकाई जाएंगी.
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में प्रचार का दौर शुरु, आज PM Modi करेंगे जनसभा | NDA | BJP | RJD














