पराली को लेकर हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, ईंट भट्टों में पराली के अवशेषों से पकेंगी ईंटें

बता दें कि हरियाणा और पंजाब सरकार पर पराली प्रबंधन को लेकर सवाल उठते रहे हैं. हर साल अक्टूबर नंबर में पराली जलती हैं और दिल्ली का दम घुटने लगता है. सुप्रीम कोर्ट भी कई बार फटकार लगा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

हरियाणा सरकार ने लागू किए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) का सुझाव. अब हरियाणा के NON NCR जिलों में ईंट भट्टों में पराली के अवशेषों से ही ईंटे पकानी होगी. बता दें कि हरियाणा और पंजाब सरकार पर पराली प्रबंधन को लेकर सवाल उठते रहे हैं. हर साल अक्टूबर नंबर में पराली जलती हैं और दिल्ली का दम घुटने लगता है. सुप्रीम कोर्ट भी कई बार फटकार लगा चुका है. अब हरियाणा सरकार ने इसे लेकर बड़ा कदम उठाया है. पराली के अवशेषों से ईंट भट्टों में ईंटें पकाई जाएंगी. 

Featured Video Of The Day
Nitin Nabin New BJP President: शुरू होने जा रहा है BJP का 'नबीन' अध्याय, पत्नी ने क्या कुछ बताया?
Topics mentioned in this article