यमुनानगर में एक स्क्रैपयार्ड में आग लगी, चार मृतकों में 3 बच्चे. (प्रतीकात्मक फोटो)
यमुनानगर:
हरियाणा के यमुनानगर में एक स्क्रैपयार्ड में लगी भीषण आग में तीन बच्चों सहित चार लोगों के मारे जाने की खबर है. स्क्रैपयार्ड में बुधवार व गुरुवार की दरमियाना रात आग लगी. फायर एंड रेस्क्यू डिपार्टमेंट के अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया, "हमें सुबह करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि यमुनानगर के एक स्क्रैपयार्ड में भीषण आग लग गई है. हम मौके पर पहुंचे. बाद में हम पीछे की तरफ से यार्ड के अंदर गए और चार शव बरामद किए गए. सबसे छोटा बच्चा किचन के अंदर सो रहा था. तीन बच्चों व एक आदमी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल के लिए भेज दिया गया है. घटना पर अधिक जानकारी मिलने पर इस खबर को अपडेट कर दिया जाएगा.
Featured Video Of The Day
Fatehpur Maqbara Controversy: हंगामे में सपा नेता Pappu Singh आरोपी, पार्टी ने किया निष्कासित | UP