हरियाणा चुनाव : विनेश फोगाट की जुलाना से जीत पर क्‍या बोले बृजभूषण शरण सिंह

हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम (Haryana Assembly Election Results) में जुलाना सीट से विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने जीत दर्ज की है. उनकी जीत पर भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने प्रतिक्रिया दी है. (अनुराग सिंह की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बृजभूषण सिंह ने कहा कि विनेश फोगाट जहां भी जाती हैं, वहां सत्‍यानाश होता है. (फाइल फोटो)
गोंडा:

हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम (Haryana Assembly Election Results) में जुलाना सीट से रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने जीत दर्ज की है. विनेश फोगाट की जीत के बाद भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा कि विनेश फोगाट जहां भी गई हैं, उन्‍होंने सत्‍यानाश ही किया है. वहीं जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि हमें जनादेश का स्‍वागत करना चाहिए. पूर्व सांसद नंदनी नगर महाविद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. 

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट की जीत को लेकर कहा कि विनेश फोगाट जहां भी जाती हैं, वहां सत्‍यानाश होता है. उन्‍होंने कहा कि कुश्‍ती में थीं तो दो साल कुश्‍ती का सत्‍यानाश किया और कांग्रेस में गई तो खुद तो जीत गईं लेकिन कांग्रेस का सत्‍यानाश कर दिया. 

PM मोदी के नाम और काम पर मुहर : सिंह 

हरियाणा में भाजपा की जीत पर उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम और उनके काम के साथ भाजपा की नीति ने जीत पर मुहर लगाने का काम किया है. इसके लिए उन्‍होंने हरियाणा की जनता को धन्‍यवाद दिया. 

Advertisement

इसके साथ ही बृजभूषण सिंह ने कांग्रेस के स्थिति को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक स्थिति बहुत खराब है और उनकी रणनीति विफल हो रही है. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने जो भी प्रयास किया, वह सब असफल रहे. अब कांग्रेस को यह समझना चाहिए की जनता ने उन्हें नकार दिया है. 

Advertisement

जनादेश को हमें स्‍वीकार करना चाहिए : सिंह 

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा ने वहां पर सरकार बनाने का प्रयास किया था, जो सफल नहीं हुआ. वहां का मौसम और माहौल कुछ और है. जम्मू-कश्मीर की हालत को देखते हुए जनता का जो जनादेश है, उसे स्वीकार किया जाना चाहिए. 

Advertisement

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा लगातार तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगा रही है. वहीं जम्‍मू-कश्‍मीर के चुनाव परिणामों में नेशनल कॉन्‍फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को जीत मिली है. हालांकि भाजपा यहां पर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IIT Baba Drugs Controversy: गांजे के नशे ने IIT बाबा Abhay Singh को कैसे पहुंचा दिया थाने? | Jaipur