5 minutes ago

Haryana Polls 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Assembly Election 2024) के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. आज कुल 90 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मतगणना 8 अक्टबूर को होगी. हरियाणा चुनाव के लिए BJP ने 90 में से 89 सीटों पर कैंडिडेट खड़े किए हैं. कांग्रेस ने भी 89 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. CPM एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. JJP-आजाद समाज पार्टी गठबंधन 78 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इनमें से JJP ने 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि 12 सीटें ASP को दी गई हैं. ILND 51 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि उसने अपनी सहयोगी BSP को 35 सीटें दी हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी ने 88 सीटों पर दांव लगाया है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुल 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 101 महिलाएं हैं.

2 करोड़ से ज्यादा मतदाता

हरियाणा के 20,354,350 मतदाता इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इनमें 10,775,957 पुरुष मतदाता और 9,577,926 महिला मतदाता हैं. अन्य मतदाताओं की संख्या 467 है. वोटिंग के लिए प्रदेश में 20,632 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. वोटिंग के दौरान वोटर अपने साथ मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे.

पिछले चुनाव का रिजल्ट

2019 के विधानसभा चुनाव में BJP ने 40 सीटें जीतीं. पार्टी का वोट शेयर 36.49% रहा. कांग्रेस ने 31 सीटें जीतीं. उसका वोट शेयर 28.08% रहा. JJP ने 10 सीटों पर जीत हासिल की. वोट शेयर 14.80% रहा. INLD को सिर्फ एक सीट मिली. वोट शेयर 2.44% रहा. HLP यानी हरियाणा लोकहित पार्टी को भी 1 सीट मिली. उसका वोट शेयर 0.66% था. AAP एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. निर्दलीय के हिस्से में 7 सीटें गईं थीं.

2014 के चुनाव में क्या हुआ था?

2014 के विधानसभा चुनाव में BJP को 47 सीटें मिली थीं. वोट शेयर 33.2% रहा. कांग्रेस के हाथ में 15 सीटें आईं. वोट शेयर 20.6% रहा. INLD को 19 सीटें मिलीं. वोट शेयर 24.01% रहा. निर्दलीय के हिस्से में 5 सीटें गई थीं. वोट शेयर 10.06% रहा. BSP को 1 सीट मिली थी और वोट शेयर 4.4% था. SAD यानी शिरोमणि अकाली दल को 1 सीट मिली थी. वोट शेयर 0.6% था.

Oct 05, 2024 07:47 (IST)

विनेश फोगाट वोट डालने पहुंचीं

बलाली, चरखी दादरी: पहलवान और जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट वोट डालने पहुंचीं. उन्होंने कहा, "मतदान बहुत बड़ा उत्सव है. पूरा हरियाणा मतदान करने जा रहा है. मैं एक उम्मीदवार होने के नाते सभी से अपील करती हूं कि अपने घरों से निकलकर मतदान करें...नशा बहुत बड़ा मुद्दा है, चिंता का विषय है। हम 5 साल दिन राम मेहनत करके अपने दायित्व को निभाएंगे." 

Oct 05, 2024 07:36 (IST)

तीसरी बार भाजपा सरकार बनने जा रही है...; केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद: केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा, "हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने जा रही है. भाजपा ने पारदर्शी और ईमानदार शासन दिया है. विकास और सुशासन देने वाली सरकार पहली बार हरियाणा के लोगों ने देखी है...पहले हरियाणा में रोज मंत्री जेल जाते थे. हरियाणा के लोगों को भरोसो मोदी पर भी है और भाजपा पर भी है."  

Oct 05, 2024 07:32 (IST)

फर्स्ट टाइम वोट डालने पहुंची मनु भाकर ने क्या कहा

झज्जर: ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने कहा, "यह मेरा पहला मतदान है... मुझे लगता है कि इस देश के युवा होने के नाते, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपना वोट डालें. आपको जो सबसे अच्छा लगे, उसे वोट देना चाहिए... देश का विकास हमारे हाथ में है... हमें अपना जनप्रतिनिधि चुनना चाहिए..."

Oct 05, 2024 07:27 (IST)

हरियाणा: पंचकूला विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र मोहन ने मतदान किया

हरियाणा: पंचकूला विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र मोहन ने मतदान किया. पंचकूला विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र मोहन ने कहा, "...निश्चित रूप से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आएगी. मैं हरियाणा के मतदाताओं से अपील करूंगा कि हरियाणा की प्रगति और खुशहाली के लिए सरकार बदलनी जरूरी है, हमारी सरकार आने पर हम अपने सभी वादे पूरे करेंगे."

Oct 05, 2024 07:24 (IST)

झज्जर में ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने डाला वोट

हरियाणा के झज्जर में ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया.

Oct 05, 2024 07:14 (IST)

हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी खास बातें

  • मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट और जजपा के दुष्यंत चौटाला और 1027 अन्य उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.
  • भाजपा लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है, वहीं कांग्रेस एक दशक के बाद सरकार में वापसी की उम्मीद कर रही है.
  • हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि 2,03,54,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं.
  • जिनमें 8,821 मतदाता सौ वर्ष से अधिक उम्र के हैं. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो चुका है जो कि शाम 6 बजे तक होगा.
  • कुल 1,031 उम्मीदवार 90 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं जिनमें 101 महिलाएं हैं.

Advertisement
Oct 05, 2024 07:04 (IST)

मनोहर लाल खट्टर ने डाला वोट

हरियाणा के पूर्व सीएम और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में अपना वोट डाल दिया है. आज राज्य में कुल 90 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. अबकी बार हो रहे विधानसभा चुनाव में 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे. 

Oct 05, 2024 07:01 (IST)

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू

  1.  हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू
  2. इस बार 90 विधानसभा सीटों पर 1000 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में
  3. अबकी बार चुनाव में 2 करोड़ से ज्यादा वोटर्स डालेंगे वोट
  4. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला
  5. 8 अक्टूबर के दिन आएंगे चुनाव के नतीजे

Advertisement
Oct 05, 2024 06:50 (IST)

बड़ौदा विधानसभा सीट के भैंसवाल गांव के मतदान केंद्रों पर मॉक पोलिंग शुरू

बड़ौदा विधानसभा सीट के भैंसवाल गांव के राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मतदान केंद्र संख्या 198, 200 और 201 पर मॉक पोलिंग शुरू हो गई है. आज हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस सीट से कांग्रेस के इंदुराज सिंह नरवाल, JJP के दीपक मलिक, BJP के प्रदीप सिंह सांगवान और आप के संदीप मलिक चुनाव लड़ रहे हैं.

Oct 05, 2024 06:40 (IST)

हरियाणा विधानसभा चुनाव में 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा

हरियाणा की 90 विधानसभाओं के लिए मतदान शनिवार के दिन होगा और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट और जजपा के दुष्यंत चौटाला और 1027 अन्य उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.

Advertisement
Oct 05, 2024 06:38 (IST)

पंचकूला विधानसभा सीट के मतदान केंद्रो पर मॉक पोलिंग

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज सभी 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जिसके लिए पंचकूला विधानसभा सीट के मतदान केंद्र संख्या 88, 89, 90, 91 और 92 पर मॉक पोलिंग की जा रही है. इस सीट से कांग्रेस के चंद्र मोहन, भाजपा के ज्ञान चंद गुप्ता, AAP के प्रेम गर्ग और JJP के सुशील गर्ग उम्मीदवार हैं.

Oct 05, 2024 06:34 (IST)

तियागांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग

हरियाणा के फरीदाबाद के तियागांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग की जा रही है. आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस सीट से AAP के आभाष चंदेला, JJP के टीका राम, BJP के राजेश नागर और कांग्रेस के रोहित नागर चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement
Oct 05, 2024 06:12 (IST)

मतदान स्थलों पर पहुंचे मतदान कर्मी

मतदान स्थलों पर मतदान कर्मी पहुंच गए हैं. अब कुछ ही देर में मतदान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. चुनाव आयोग ने सभी बूथों पर बहुत अच्छी व्यवस्था की है.

Oct 05, 2024 05:37 (IST)

मतदान स्थल पर पहुंचने लगे कार्यकर्ता

हरियाणा चुनाव में मतदान सात बजे शुरू हो जाएगा. सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मतदान स्थल पर पहुंचने शुरू हो गए हैं. सभी दलों ने अपनी पार्टी के पक्ष में मतदान कराने के लिए बूथ लेवल पर तैयारी की है.

Oct 05, 2024 04:52 (IST)

हरियाणा विधानसभा चुनाव की वो 9 सीटें जिनपर रहेंगी सभी की नज़रें

हरियाणा विधानसभा की सबसे महत्वपूर्ण 9 सीटों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Featured Video Of The Day
Digital Arrest और Cyber Crime से बचने का उपाय जानिए | NDTV India