3 months ago
नई दिल्‍ली :

Haryana Polls 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Assembly Election 2024) के लिए वोटिंग खत्‍म हो गई है. राज्‍य में विधानसभा चुनाव के दौरान करीब 65.65 फीसदी मतदान हुआ हे. यह 2014 के विधानसभा चुनावों के मुकाबले में काफी कम है. 2014 में 68 फीसदी से ज्‍यादा मतदान हुआ था. मतदान के दौरान सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में वोट डाले गए. मतदान के दौरान आज जहां कई बूथों पर शांतिपूर्वक वोटिंग हुई, वहीं कुछ जगह पर कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति पर काबू किया. इसके बाद सुरक्षा और बढ़ा दी गई.

हरियाणा चुनाव के लिए BJP ने 90 में से 89 सीटों पर कैंडिडेट खड़े किए. कांग्रेस ने भी 89 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. CPM एक सीट पर चुनाव लड़ा तो JJP-आजाद समाज पार्टी गठबंधन ने 78 सीटों पर उम्‍मीदवार उतारे. इनमें से JJP ने 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि 12 सीटें ASP को दी गई हैं. ILND 51 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि उसने अपनी सहयोगी BSP को 35 सीटें दी हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी ने 88 सीटों पर दांव लगाया है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुल 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 101 महिलाएं हैं. अब 8 अक्टबूर को मतगणना होगी.

2 करोड़ से ज्यादा मतदाता

हरियाणा के 20,354,350 मतदाता इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया . इनमें 10,775,957 पुरुष मतदाता और 9,577,926 महिला मतदाता हैं. अन्य मतदाताओं की संख्या 467 है. वोटिंग के लिए प्रदेश में 20,632 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. 

पिछले चुनाव का रिजल्ट

2019 के विधानसभा चुनाव में BJP ने 40 सीटें जीतीं. पार्टी का वोट शेयर 36.49% रहा. कांग्रेस ने 31 सीटें जीतीं. उसका वोट शेयर 28.08% रहा. JJP ने 10 सीटों पर जीत हासिल की. वोट शेयर 14.80% रहा. INLD को सिर्फ एक सीट मिली. वोट शेयर 2.44% रहा. HLP यानी हरियाणा लोकहित पार्टी को भी 1 सीट मिली. उसका वोट शेयर 0.66% था. AAP एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. निर्दलीय के हिस्से में 7 सीटें गईं थीं.

2014 के चुनाव में क्या हुआ था?

2014 के विधानसभा चुनाव में BJP को 47 सीटें मिली थीं. वोट शेयर 33.2% रहा. कांग्रेस के हाथ में 15 सीटें आईं. वोट शेयर 20.6% रहा. INLD को 19 सीटें मिलीं. वोट शेयर 24.01% रहा. निर्दलीय के हिस्से में 5 सीटें गई थीं. वोट शेयर 10.06% रहा. BSP को 1 सीट मिली थी और वोट शेयर 4.4% था. SAD यानी शिरोमणि अकाली दल को 1 सीट मिली थी. वोट शेयर 0.6% था.

Oct 05, 2024 19:52 (IST)

EXIT POLL: हरियाणा में कांग्रेस की आंधी, आखिर बीजेपी क्यों फेल हो गई?

EXIT POLL Results: हरियाणा में कांग्रेस आ रही है और बीजेपी की सरकार जा रही है... एग्जिट पोल कुछ इसी ओर इशारा कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि जाट वोट कांग्रेस के खाते में आए और बीजेपी का नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया भी काम नहीं आया. हालांकि, ये सिर्फ एग्जिट पोल के रुझान हैं, मतदान का परिणाम नहीं.

Oct 05, 2024 19:50 (IST)

Exit Poll Live: बीजेपी साफ,हरियाणा में कुर्सी कांग्रेस के हाथ,जम्मू कश्मीर कांग्रेस-एनसी आगे 

हरियाणा विधानसभा चुनाव का मतदान पूरा हो चुका है. टीवी चैनल पर दिखाए गए एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस बड़ी जीत की ओर जाती हुई दिख रही है. वहां बीजेपी का तीसरी बार सरकार बनाने का सपना टूटता नजर आ रहा है. वहीं जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस सबसे बड़ा गठबंधन बनकर उभरा है.

Oct 05, 2024 19:43 (IST)

हरियाणा में कांग्रेस सरकार, एक्जिट पोल रिजल्ट्स में बंपर बहुमत

Exit Poll Results Haryana : हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए आज एक ही चरण में मतदान हुए हैं. चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को आएंगे.

Oct 05, 2024 19:39 (IST)

एक्जिट पोल्स के नतीजों में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार

हरियाणा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हुआ. बड़ी संख्या में वोटर उत्साह के साथ पोलिंग बूथ पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके बाद शाम को आए एक्जिट पोल में लगभग सभी एजेंसियां कांग्रेस की वापसी का दावा कर रही है. कांग्रेस को हरियाणा में 50 से 60 सीटें मिलती दिख रही है. 

Oct 05, 2024 18:23 (IST)

हरियाणा के मुख्‍य सचिव ने जताया चुनाव आयोग का आभार

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने कहा, "मैं उन घटनाओं को बड़ा मानता हूं, जो मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करती हैं. कुछ छोटी घटनाओं की खबरें आई हैं. प्रशासन ऐसी चीजों पर नजर रखी है." उन्‍होंने कहा कि यहां कोई बड़ी घटना नहीं घटी है और मतदान प्रक्रियाओं पर कोई असर नहीं पड़ा है. हरियाणा में अब लोग जागरूक हैं, इतने व्यवस्थित तरीके से चुनाव कराने के लिए मैं चुनाव आयोग का आभारी हूं. 

Oct 05, 2024 18:03 (IST)

हरियाणा में इन जगहों पर 61 फीसदी से ज्‍यादा मतदान

हरियाणा में शाम 6 बजे तक 61 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है, वहीं कई जगहों पर यह आंकड़ा 61 फीसदी से ज्‍यादा रहा है. हरियाणा के मेवात में सबसे ज्‍यादा मेवात जिले में सबसे ज्‍यादा 68.27 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं यमुनानगर में 67.93 फीसदी, हिसार में 64.16 फीसदी, गुरुग्राम में 49.97 फीसदी, फरीदाबाद में 51.28 फीसदी, रोहतक में 60.56 फीसदी, पलवल में 67.69 फीसदी, कैथल में 62.53 फीसदी, करनाल में 60.42 फीसदी, कुरुक्षेत्र में 65.55 फीसदी मतदान हुआ है. 

Advertisement
Oct 05, 2024 17:59 (IST)

हरियाणा में 5 बजे तक 61 फीसदी मतदान

हरियाणा में शाम 5 बजे तक 61 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे ज्‍यादा सबसे मेवात जिले में 68.27 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. 

Oct 05, 2024 17:16 (IST)

हरियाणा में पिछले 10 सालों में अच्छा काम : किरेन रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हरियाणा में अच्छा काम हुआ है और कांग्रेस जो कहती है उसे कोई गंभीरता से नहीं लेता है. साथ ही राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा कि उनके शब्द इतने आपत्तिजनक हैं कि हमें दुख होता है, वह हमारी आलोचना कर सकते हैं लेकिन उन्हें ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए जिससे देश को नुकसान हो. 

Advertisement
Oct 05, 2024 16:09 (IST)

कैथल में 50.58 फीसदी तो जींद में 53.94 फीसदी वोटिंग

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कैथल में दोपहर 3 बजे तक 50.58 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं जींद में 53.94 फीसदी, सिरसा में 48.78 फीसदी, करनाल में 49.17 फीसदी, कुरुक्षेत्र में 52.13 फीसदी, पंचकूला में 42.6 फीसदी, रोहतक में 50 फीसदी, नूंह में 56.59 फीसदी और महेंद्रगढ़ में 3 बजे तक 52.67 फीसदी वोटिंग हुई है. 

Oct 05, 2024 15:56 (IST)

हरियाणा में दोपहर 3 बजे तक 49.13 फीसदी वोटिंग

हरियाणा विधानसभा चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 49.13 फीसदी वोटिंग हुई है. सबसे ज्‍यादा वोटिंग यमुनानगर, पलवल और मेवात जिले में हुई है. यहां 56 फीसदी हुई है. वहीं सबसे कम मतदान गुरुग्राम (38.61 फीसदी) और फरीदाबाद (41.74 फीसदी ) में हुआ है. 

Advertisement
Oct 05, 2024 15:33 (IST)

महावीर फोगाट ने डाला वोट, हरियाणा में पिछले 10 सालों के काम को लेकर भाजपा की सराहना की

हरियाणा चुनाव में वोट डालने के बाद द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता महावीर सिंह फोगट ने भाजपा की प्रशंसा की और कहा कि पार्टी ने पिछले 10 सालों में राज्य में बहुत काम किया है. उन्होंने कहा, "पिछले 10 वर्षों में गरीबों को घर दिए गए हैं, किसानों को मुआवजा दिया गया है और भाजपा सरकार के पिछले 10 साल राज्य के लिए अच्छे रहे हैं."

Oct 05, 2024 15:28 (IST)

"विश्व बंधुत्व की बात करने वालों को वोट दिया: ओडिशा के पूर्व राज्यपाल गणेशी लाल

ओडिशा के पूर्व राज्यपाल गणेशी लाल ने शनिवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाला. गणेशी लाल ने कहा कि उन्होंने उन लोगों को वोट दिया है जो 'विश्व-बंधुत्व' की बात करते हैं, जो एक धरती, एक परिवार और एक भविष्य की बात करते हैं. 

Advertisement
Oct 05, 2024 15:25 (IST)

"हरियाणा में कांग्रेस सरकार सत्ता में आनी चाहिए": वोट डालने के बाद बोले बजरंग पूनिया

हरियाणा चुनाव में अपना वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि राज्य में अगली बार कांग्रेस सरकार आनी चाहिए. बजरंग पूनिया ने शनिवार को अपनी पत्‍नी संगीता फोगाट के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए झज्जर के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे. 

Oct 05, 2024 14:36 (IST)

हिसार के नारनौद इलाके में कांग्रेस और भाजपा समर्थकों में झड़प

हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान हिसार के नारनौद इलाके में कांग्रेस और भाजपा समर्थकों में झड़प हो गई. वहीं नूंह जिले की पुनहाना विधानसभा के गांव ख्वाजाकलां में कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास एवं निर्दलीय उम्मीदवार रहीस खान के समर्थकों में हुई हाथापाई होने की खबर है. कई लोगों को चोट भी आई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है.

Oct 05, 2024 14:26 (IST)

महम में हजपा प्रत्याशी बलराज कुंडू व कांग्रेस नेता आनंद सिंह दांगी के बीच हाथापाई

महम में हजपा प्रत्याशी बलराज कुंडू व कांग्रेस नेता आनंद सिंह दांगी के बीच हाथापाई हो गई. बलराज कुंडू का आरोप है कि दांगी ने समर्थकों के साथ मिलकर हमला किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह स्थिति संभाली, मौके पर अतिरिक्त फोर्स को मौके पर बुलाकर सुरक्षा बढ़ाई गई. जानकारी के मुताबिक मदीना के बूथ नंबर 134 पर झगड़ा हुआ, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हाथपाई में बलराज कुंडू व उनके पीए विजय के कपड़े फाड़े गए.

Oct 05, 2024 14:21 (IST)

बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस मे भिड़े

जुलाना विधानसभा के अकाल गढ़ गांव मे बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस मे भिड़ गए. बीजेपी प्रत्याशी कैप्टेन योगेश ने कांग्रेस पर लगाए बूथ कैप कैप्चरिंग का आरोप लगाया है. जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

Oct 05, 2024 14:19 (IST)

नूंह जिले की पुनहाना विधानसभा के गांव में हाथापाई

नूंह जिले की पुनहाना विधानसभा के गांव ख्वाजाकलां में कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास एवं निर्दलीय उम्मीदवार रहीस खान के समर्थकों में हुई हाथापाई होने की खबर है. कई लोगों को चोट भी आई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है. 

Oct 05, 2024 13:58 (IST)

अंबाला में 39.47 फीसदी मतदान

भिवानी  में 38.27 फीसदी मतदान

चरखी दादरी में 29.62 फीसदी मतदान

फरीदाबाद में 31.71 फीसदी मतदान

गुरुग्राम में 27.70 फीसदी मतदान

हिसार में 38.34 फीसदी मतदान

जींद में 41.93 फीसदी मतदान

Oct 05, 2024 13:51 (IST)

हरियाणा में 1 बजे तक 36.69 फीसदी मतदान

हरियाणा में एक बजे तक 36.69 फीसदी मतदान हुआ. हरियाणा में सुबह 11 बजे तक 22.7 फीसदी मतदान हो था.  वहीं 9 बजे तक 9.53 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. हालांकि अभी भी मतदान केंद्रों पर लोगों की काफी भीड़ दिखाई दे रही है. इसलिए लोग वोट डालने के लिए लंबी कतारों में लगे हुए हैं. अभी वोटिंग प्रतिशत के और बढ़ने की उम्मीद है

Oct 05, 2024 13:01 (IST)

हरियाणा: पहलवान संगीता फोगाट ने कहा, "मैंने एक पहलवान और एक किसान की बेटी के रूप में वोट दिया है... हमने उस बदलाव के लिए वोट दिया है जो हम चाहते हैं. हर कोई भाजपा सरकार से नाखुश है और वे बदलाव चाहते हैं... कांग्रेस किसानों, पहलवानों और महिलाओं सभी के लिए अच्छा काम करेगी... मैं लोगों से अपील करना चाहूंगी कि वे अपने घरों से बाहर आएं और वोट दें." 

Oct 05, 2024 12:45 (IST)

कांग्रेस के उदयभान की एनडीटीवी संग खास बातचीत

  • कांग्रेस के उदयभान ने एनडीटीवी संग बातचीत में कहा कि मनोहर लाल खट्टर मिस्टर इंडिया बन गए हैं. इस चुनाव में वो कहीं नहीं दिखे. कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाएगी. सरकार बनाने में क्षेत्रीय पार्टी या किसी दूसरे विधायक की जरुरत नहीं पड़ेगी. 
  • इसके साथ ही कांग्रेस नेता उदयभान ने कहा कि कांग्रेस को हरियाणा में 65 से ज्यादा सीटें मिलेंगी, मनोहर लाल खट्टर इस चुनाव से गायब रहे. शैलजी कुमारी से मतभेद की खबर मीडिया की फैलाई हुई है.
  • कांग्रेस नेता ने साथ ही कहा कि सरकार बनने के बाद दो लाख सरकारी नौकरी देंगे. राजनीति के चाणक्य से पूछें अशोक तंवर कैसे कांग्रेस में आएं. बीजेपी ने दलित मुख्यमंत्री कहीं नहीं बनाया.

Oct 05, 2024 12:38 (IST)

हरियाणा: कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, "आज हमने मतदान किया है. मैं सभी हरियाणा वासियों से अपील करता हूं कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और पिछले 10 वर्षों में हुए अत्याचारों और बेरोजगारी को ध्यान में रखें... 2009 से 2014 तक सत्ता में रही सरकार और पिछले 10 सालों में पहलवानों, जवानों और किसानों की दशा और दिशा को ध्यान में रखते हुए वोट करें... मैं अपने किसान भाइयों के लिए जितना कर सकता हूं, उतना करने की कोशिश करूंगा."

Oct 05, 2024 11:46 (IST)

11 बजे तक हरियाणा में कहां कितना फीसदी मतदान

अंबाला में 25.50 फीसदी

भिवानी में 23.45 फीसदी

चखरी दादरी 20.10 फीसदी

फरीदाबाद 20.39 फीसदी

गुरुग्राम 17.05 फीसदी

हिसार 24.69 फीसदी

Oct 05, 2024 11:41 (IST)

11 बजे तक हरियाणा में 22.7 फीसदी मतदान

हरियाणा में सुबह 11 बजे तक 22.7 फीसदी मतदा हो चुका है.  वहीं 9 बजे तक 9.53 फीसदी मतदान हुआ था. मतदान केंद्रों पर लोगों की काफी भीड़ दिखाई दे रही है. इसलिए लोग वोट डालने के लिए लंबी कतारों में लगे हुए हैं.

Oct 05, 2024 11:37 (IST)

कैथल, हरियाणा: कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "मैं लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने की अपील करता हूं... लोग भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद से दुखी हैं, किसान, युवा सब दुखी हैं, इसलिए यहां एक क्रांतिकारी बदलाव होगा... मैं सभी से अपना वोट डालने और एक क्रांतिकारी बदलाव लाने की अपील करता हूं... आकांक्षाएं रखना कोई बुरी बात नहीं है... लेकिन व्यक्तिगत आकांक्षाएं पार्टी अनुशासन से बड़ी नहीं होती हैं, अंततः राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे जो भी निर्णय लेंगे वह सभी को स्वीकार्य होगा."

Oct 05, 2024 11:37 (IST)

कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने डाला वोट

 हरियाणा: कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया.

Oct 05, 2024 11:03 (IST)

हवा बीजेपी के पक्ष में...: हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी

लाडवा: हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने कहा, "हवा भाजपा के पक्ष में है, हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बन रही है और लाडवा में बड़े अंतर से कमल खिल रहा है... कांग्रेस को सपना देखने से कोई नहीं रोक सकता, उन्होंने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में भी सपना देखा लेकिन उन्हें अपने काम देखने चाहिए कि किस तरह वे विकास में बाधा बने... दलितों को जिस तरह उन्होंने अपमानित किया प्रदेश की जनता उसे समझ रही है..."

Oct 05, 2024 10:34 (IST)

अंबाला (हरियाणा): अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा, "....सरकार भाजपा की बनेगी और मुख्यमंत्री वो बनेगा जिसे पार्टी चाहेगी. अगर पार्टी मुझे चाहेगी तो अगली मुलाकात आपसे मुख्यमंत्री आवास पर होगी...मैं सबसे वरिष्ठ नेता हूं."

Oct 05, 2024 10:17 (IST)

रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "सभी मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करें. लोगों ने मन बना लिया है, इस बार कांग्रेस की सरकार...कांग्रेस आ रही है, भाजपा जा रही है."

Oct 05, 2024 09:51 (IST)

हरियाणा में सुबह 9 बजे तक कहां कितना मतदान

  • पंचकूला में - 4.08
  • अम्बाला - 11.87 
  • यमुनानगर - 9.27
  • कुरुक्षेत्र - 10.57 
  • कैथल - 9.54 
  • करनाल - 11.10 
  • पानीपत - 7.49 
  • सोनीपत - 7.98 
  • जींद - 12.71
  • फतेहाबाद - 8.9 
  • सिरसा - 9.87 
  • हिसार - 8.49
  • भिवानी - 9.72 
  • चरखी दादरी - 9.08
  • रोहतक - 10.76 
  • झज्जर - 8.41 
  • महेन्दरगढ़ - 11.51 
  • रेवाड़ी - 9.27 
  • गुरुग्राम - 6.10
  • मेवात - 10.64 
  • पलवल - 12.54
  • फरीदाबाद - 8.82

Oct 05, 2024 09:39 (IST)

हरियाणा में सुबह 9 बजे तक 9.53 फीसदी मतदान

हरियाणा में सुबह 9 बजे तक 9.53 फीसदी मतदान हुआ है. मतदान केंद्रों पर लोगों की काफी भीड़ दिखाई दे रही है. इसलिए लोग वोट डालने के लिए लंबी कतारों में लगे हुए हैं.

Oct 05, 2024 09:36 (IST)

Oct 05, 2024 09:26 (IST)

पंचकूला से भाजपा उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा, "मैं मतदाताओं से अपील करूंगा कि वे मतदान जरूर करें और लोकतंत्र को मजबूत करें... आज मैंने अपने परिवार के साथ मतदान किया है. मुझे उम्मीद है कि पंचकूला की जनता मुझे दोबारा सेवा करने का मौका देगी... कुमारी शैलजा का अपमान करने के लिए भूपेंद्र हुड्डा ने अशोक तंवर को पार्टी में शामिल किया है, यह उनकी अंदरूनी राजनीति है."

Oct 05, 2024 09:15 (IST)

श्रुति चौधरी ने डाला वोट

भिवानी, हरियाणा: तोशाम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार श्रुति चौधरी और भाजपा सांसद किरण चौधरी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया.

Oct 05, 2024 09:09 (IST)

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की वोटर्स से ये अपील

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान आरंभ होने के बाद लोगों से बड़ी संख्या में मतदान की अपील की और कहा कि यदि हरियाणा का भविष्य बदलना है तो ईवीएम बटन दबाने की गूंज दिल्ली तक सुनाई देनी चाहिए. हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीट के लिए मतदान हो रहा है। मतगणना आठ अक्टूबर को होगी. खरगे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. मेरी हरियाणा के 36 बिरादरी समेत सभी लोगों से अपील है कि वोट ज़रूर डालें. आपका एक वोट हरियाणा को खुशहाली और समाजिक न्याय के पथ पर ले जाएगा.’’

Oct 05, 2024 08:53 (IST)

लोग हमारे साथ खड़े हैं...; भाजपा उम्मीदवार श्रुति चौधरी

भिवानी, हरियाणा: तोशाम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार श्रुति चौधरी ने कहा, "आज बहुत बड़ा दिन है, मतदाता अपने मतों के द्वारा भविष्य तय करेंगे और बहुत अच्छा भविष्य तय करेंगे क्योंकि यहां के लोग समझदार हैं और जानते हैं कि किस पार्टी ने यहां के लिए काम किया है... आज यहां हर वर्ग भाजपा के साथ खड़ा है... हमने तोशाम में बहुत काम किया है और हमें उन कार्यों को और आगे लेकर जाना है... कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है क्योंकि लोग जानते हैं कि किसने काम किया है, धरातल पर लोग सब जानते हैं और लोग हमारे साथ खड़े हैं..."

Oct 05, 2024 08:51 (IST)

आज हरियाणा की किस्मत बदलेगी...; कुमारी शैलजा

कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, "...हमारी पार्टी फैसला करती है, यह हमारी परंपरा है. आज हरियाणा की किस्मत बदलेगी. आज एकतरफा मुकाबला है और लोग यह दिखा भी रहे हैं...कांग्रेस पार्टी और हम नीति और नेतृत्व पर मजबूत हैं...हम राज्य की सभी 90 सीटें जीतने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं."

Oct 05, 2024 08:41 (IST)

  • हिसार: कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया.
  • कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला ने परिवार के साथ मतदान किया.
  • पंचकूला विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र मोहन ने मतदान किया.

Oct 05, 2024 08:38 (IST)

100% मतदान करें... सीएम नायाब सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने कहा, "मैं प्रदेश के लोगों से कहना चाहूंगा कि 100% मतदान करें... जिस गति से प्रधानमंत्री मोदी और डबल इंजन सरकार ने पिछले 10 सालों में काम किया है, आने वाले समय में हम उससे भी तेज गति से काम करेंगे. मैं प्रदेश की जनता से कहना चाहूंगा कि प्रदेश के विकास के लिए खुलकर मतदान करें. विकास की गारंटी 'मोदी की गारंटी' है, कांग्रेस की कोई गारंटी नहीं है। कांग्रेस के दावे बेबुनियाद हैं, वे लोगों का विश्वास खो चुके हैं."

Oct 05, 2024 08:12 (IST)

हरियाणा की जनता से पीएम मोदी ने की ये अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हरियाणा के मतदाताओं से चुनाव में रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की. पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मैं सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पवित्र उत्सव का हिस्सा बनने और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील करता हूं." साथ ही पीएम मोदी ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवा मतदाताओं को शुभकामनाएं दीं.

Oct 05, 2024 08:00 (IST)

हरियाणा ने मन बना लिया है...; सीएम नायाब सिंह सैनी

अंबाला: हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने कहा, "मैं हरियाणा की जनता से अनुरोध करूंगा कि मतदान जरूर करें... हरियाणा का मूड साफ दिख रहा है कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बन रही है... 10 साल में डबल इंजन की सरकार ने हरियाणा में जबरदस्त काम किया है... कांग्रेस झूठ और लूट की राजनीति करती है, हरियाणा ने मन बना लिया है कि तीसरी बार भाजपा की सरकार बन रही है..."

Oct 05, 2024 07:59 (IST)

हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने डाला वोट

हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया.

Oct 05, 2024 07:47 (IST)

विनेश फोगाट वोट डालने पहुंचीं

बलाली, चरखी दादरी: पहलवान और जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट वोट डालने पहुंचीं. उन्होंने कहा, "मतदान बहुत बड़ा उत्सव है. पूरा हरियाणा मतदान करने जा रहा है. मैं एक उम्मीदवार होने के नाते सभी से अपील करती हूं कि अपने घरों से निकलकर मतदान करें...नशा बहुत बड़ा मुद्दा है, चिंता का विषय है। हम 5 साल दिन राम मेहनत करके अपने दायित्व को निभाएंगे." 

Oct 05, 2024 07:36 (IST)

तीसरी बार भाजपा सरकार बनने जा रही है...; केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद: केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा, "हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने जा रही है. भाजपा ने पारदर्शी और ईमानदार शासन दिया है. विकास और सुशासन देने वाली सरकार पहली बार हरियाणा के लोगों ने देखी है...पहले हरियाणा में रोज मंत्री जेल जाते थे. हरियाणा के लोगों को भरोसो मोदी पर भी है और भाजपा पर भी है."  

Oct 05, 2024 07:32 (IST)

फर्स्ट टाइम वोट डालने पहुंची मनु भाकर ने क्या कहा

झज्जर: ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने कहा, "यह मेरा पहला मतदान है... मुझे लगता है कि इस देश के युवा होने के नाते, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपना वोट डालें. आपको जो सबसे अच्छा लगे, उसे वोट देना चाहिए... देश का विकास हमारे हाथ में है... हमें अपना जनप्रतिनिधि चुनना चाहिए..."

Oct 05, 2024 07:27 (IST)

हरियाणा: पंचकूला विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र मोहन ने मतदान किया

हरियाणा: पंचकूला विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र मोहन ने मतदान किया. पंचकूला विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र मोहन ने कहा, "...निश्चित रूप से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आएगी. मैं हरियाणा के मतदाताओं से अपील करूंगा कि हरियाणा की प्रगति और खुशहाली के लिए सरकार बदलनी जरूरी है, हमारी सरकार आने पर हम अपने सभी वादे पूरे करेंगे."

Oct 05, 2024 07:24 (IST)

झज्जर में ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने डाला वोट

हरियाणा के झज्जर में ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया.

Oct 05, 2024 07:14 (IST)

हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी खास बातें

  • मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट और जजपा के दुष्यंत चौटाला और 1027 अन्य उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.
  • भाजपा लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है, वहीं कांग्रेस एक दशक के बाद सरकार में वापसी की उम्मीद कर रही है.
  • हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि 2,03,54,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं.
  • जिनमें 8,821 मतदाता सौ वर्ष से अधिक उम्र के हैं. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो चुका है जो कि शाम 6 बजे तक होगा.
  • कुल 1,031 उम्मीदवार 90 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं जिनमें 101 महिलाएं हैं.

Oct 05, 2024 07:04 (IST)

मनोहर लाल खट्टर ने डाला वोट

हरियाणा के पूर्व सीएम और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में अपना वोट डाल दिया है. आज राज्य में कुल 90 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. अबकी बार हो रहे विधानसभा चुनाव में 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे. 

Oct 05, 2024 07:01 (IST)

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू

  1.  हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू
  2. इस बार 90 विधानसभा सीटों पर 1000 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में
  3. अबकी बार चुनाव में 2 करोड़ से ज्यादा वोटर्स डालेंगे वोट
  4. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला
  5. 8 अक्टूबर के दिन आएंगे चुनाव के नतीजे

Oct 05, 2024 06:50 (IST)

बड़ौदा विधानसभा सीट के भैंसवाल गांव के मतदान केंद्रों पर मॉक पोलिंग शुरू

बड़ौदा विधानसभा सीट के भैंसवाल गांव के राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मतदान केंद्र संख्या 198, 200 और 201 पर मॉक पोलिंग शुरू हो गई है. आज हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस सीट से कांग्रेस के इंदुराज सिंह नरवाल, JJP के दीपक मलिक, BJP के प्रदीप सिंह सांगवान और आप के संदीप मलिक चुनाव लड़ रहे हैं.

Oct 05, 2024 06:40 (IST)

हरियाणा विधानसभा चुनाव में 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा

हरियाणा की 90 विधानसभाओं के लिए मतदान शनिवार के दिन होगा और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट और जजपा के दुष्यंत चौटाला और 1027 अन्य उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.

Oct 05, 2024 06:38 (IST)

पंचकूला विधानसभा सीट के मतदान केंद्रो पर मॉक पोलिंग

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज सभी 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जिसके लिए पंचकूला विधानसभा सीट के मतदान केंद्र संख्या 88, 89, 90, 91 और 92 पर मॉक पोलिंग की जा रही है. इस सीट से कांग्रेस के चंद्र मोहन, भाजपा के ज्ञान चंद गुप्ता, AAP के प्रेम गर्ग और JJP के सुशील गर्ग उम्मीदवार हैं.

Oct 05, 2024 06:34 (IST)

तियागांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग

हरियाणा के फरीदाबाद के तियागांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग की जा रही है. आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस सीट से AAP के आभाष चंदेला, JJP के टीका राम, BJP के राजेश नागर और कांग्रेस के रोहित नागर चुनाव लड़ रहे हैं.

Oct 05, 2024 06:12 (IST)

मतदान स्थलों पर पहुंचे मतदान कर्मी

मतदान स्थलों पर मतदान कर्मी पहुंच गए हैं. अब कुछ ही देर में मतदान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. चुनाव आयोग ने सभी बूथों पर बहुत अच्छी व्यवस्था की है.

Oct 05, 2024 05:37 (IST)

मतदान स्थल पर पहुंचने लगे कार्यकर्ता

हरियाणा चुनाव में मतदान सात बजे शुरू हो जाएगा. सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मतदान स्थल पर पहुंचने शुरू हो गए हैं. सभी दलों ने अपनी पार्टी के पक्ष में मतदान कराने के लिए बूथ लेवल पर तैयारी की है.

Oct 05, 2024 04:52 (IST)

हरियाणा विधानसभा चुनाव की वो 9 सीटें जिनपर रहेंगी सभी की नज़रें

हरियाणा विधानसभा की सबसे महत्वपूर्ण 9 सीटों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Featured Video Of The Day
BPSC Protest में हिस्सा लेकर Prashant Kishor की राजनीति को मिला कितना फायदा ?