हरियाणा : रेलवे पटरी में दरार, रेलकर्मी की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

रेलवे प्रशासन के मुताबिक सूचना मिलते ही रेलवे टीम मौके पर पहुंची और जगह-जगह दरकी पटरी को दुरुस्त किया गया. इस दौरान जींद से दिल्ली जा रही पैसेंजर गाड़ी को पीछे ही रोक दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एक घंटे तक गाड़ी के खड़ा होने के चलते रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
जींद:

हरियाणा में जैजैवंती रेलवे स्टेशन के निकट शुक्रवार सुबह की एक रेलकर्मी की सूझबूझ से बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. जैजैवंती रेलवे स्टेशन अधीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि मौसम में बदलाव आया, जिसके चलते पटरी में जगह-जगह दरार आ गयी, लेकिन रेलवे की-मैन राजेंद्र की सूझबूझ के चलते कोई हादसा नहीं हुआ.

कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह राजेंद्र जब पटरियों की जांच कर रहे थे तो जैजैवंती रेलवे स्टेशन के निकट जगह-जगह रेलवे पटरी में दरारें नजर आयीं, तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी .

रेलवे प्रशासन के मुताबिक सूचना मिलते ही रेलवे टीम मौके पर पहुंची और जगह-जगह दरकी पटरी को दुरुस्त किया गया. इस दौरान जींद से दिल्ली जा रही पैसेंजर गाड़ी को पीछे ही रोक दिया गया. लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पटरियों को ठीक किया गया. ससके बाद रेलगाड़ी को गंतव्य की तरफ रवाना किया गया. एक घंटे तक गाड़ी के खड़ा होने के चलते रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें:
रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर, ट्रेनों में फिर से मिलेंगे कंबल और चादर
RRB NTPC: रेलवे परीक्षार्थियों को लेकर रेलवे की बनाई गई कमिटी की रिपोर्ट
Watch : स्टेशन पर सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में लगी भीषण आग, लोगों ने धक्का देकर कोच किए अलग

रेलवे भर्ती में एनटीपी कैटेगरी में अब 20 गुना यूनिक कैंडीडेट लिए जाएंगे

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BJP President BREAKING: इसी महीने होगा नए अध्यक्ष का ऐलान, आ गया बड़ा Update | JP Nadda | PM Modi
Topics mentioned in this article