हरियाणा में जैजैवंती रेलवे स्टेशन के निकट शुक्रवार सुबह की एक रेलकर्मी की सूझबूझ से बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. जैजैवंती रेलवे स्टेशन अधीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि मौसम में बदलाव आया, जिसके चलते पटरी में जगह-जगह दरार आ गयी, लेकिन रेलवे की-मैन राजेंद्र की सूझबूझ के चलते कोई हादसा नहीं हुआ.
कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह राजेंद्र जब पटरियों की जांच कर रहे थे तो जैजैवंती रेलवे स्टेशन के निकट जगह-जगह रेलवे पटरी में दरारें नजर आयीं, तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी .
रेलवे प्रशासन के मुताबिक सूचना मिलते ही रेलवे टीम मौके पर पहुंची और जगह-जगह दरकी पटरी को दुरुस्त किया गया. इस दौरान जींद से दिल्ली जा रही पैसेंजर गाड़ी को पीछे ही रोक दिया गया. लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पटरियों को ठीक किया गया. ससके बाद रेलगाड़ी को गंतव्य की तरफ रवाना किया गया. एक घंटे तक गाड़ी के खड़ा होने के चलते रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें:
रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर, ट्रेनों में फिर से मिलेंगे कंबल और चादर
RRB NTPC: रेलवे परीक्षार्थियों को लेकर रेलवे की बनाई गई कमिटी की रिपोर्ट
Watch : स्टेशन पर सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में लगी भीषण आग, लोगों ने धक्का देकर कोच किए अलग
रेलवे भर्ती में एनटीपी कैटेगरी में अब 20 गुना यूनिक कैंडीडेट लिए जाएंगे