पंजाब के बाद हरियाणा कांग्रेस में कलह! क्या बदलेगा पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष?

कांग्रेस की पंजाब और राजस्थान इकाइयों में कलह की स्थिति अभी थमी भी नहीं थी कि पार्टी की हरियाणा इकाई (Haryana Congress) में गुटबाजी बढ़ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हरियाणा कांग्रेस में कलह?
हुड्डा के समर्थन में विधायक
कुमारी शैलजा को हटाने की मांग
चंडीगढ़:

कांग्रेस की पंजाब और राजस्थान इकाइयों में कलह की स्थिति अभी थमी भी नहीं थी कि पार्टी की हरियाणा इकाई (Haryana Congress) में गुटबाजी बढ़ गई है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) के समर्थक विधायक व नेता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से कुमारी सैलजा को हटाने की मांग कर रहे हैं. वह अपने नेता हुड्डा को किसी बड़ी भूमिका में देखना चाहते हैं. आज (मंगलवार) 19 विधायकों ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की.

इससे पहले शुक्रवार को विधायकों की दिल्ली में पार्टी के हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल के साथ बैठक हुई थी. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि विधायक राज्य में मजबूत नेतृत्व चाहते हैं. वे कुमारी शैलजा को हटाने की मांग और साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बड़ी जिम्मेदारी देने की पैरवी कर रहे हैं.

पंजाब कांग्रेस में अंदरूनी कलह के बीच सोनिया गांधी से कल मिलेंगे CM अमरिंदर सिंह

विधायकों ने कहा कि उन्हें कुमारी शैलजा के साथ-साथ संगठन द्वारा भी नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्होंने यह भी मुद्दा उठाया कि पार्टी के पास पिछले 8 वर्षों से जिला इकाई के प्रमुख नहीं हैं, जो पार्टी के जमीनी स्तर के विस्तार में मुश्किल पैदा कर रहा है.

Advertisement

कुमारी शैलजा ने यह कहते हुए बैठक को महत्व नहीं दिया कि विधायक किसी भी समय पार्टी प्रभारी से मिल सकते हैं. उन्होंने कहा, 'अगर विधायक जाकर पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रभारी से मिल कर कुछ कहते हैं तो मुझे कोई अनुशासनहीनता नहीं दिखती. ये उनका हक है. बंसल साहब ने बाद में स्पष्ट किया कि बैठक किस बारे में थी.'

Advertisement

जेबीटी टीचर घोटाले में 10 साल की सजा काटने के बाद पूर्व सीएम ओपी चौटाला जेल से हुए रिहा

Advertisement

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल के साथ बृहस्पतिवार को हुई बैठक में शामिल 19 विधायकों में से ज्यादातर ने प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की मांग की और हुड्डा को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपने की पैरवी की. हुड्डा फिलहाल विधायक दल के नेता हैं. हरियाणा में कांग्रेस के 31 विधायक हैं.

Advertisement

इस पूरे मामले में कुमारी शैलजा के समर्थकों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के नेता ओमप्रकाश चौटाला की जेल से रिहाई के बाद हुड्डा गुट अपनी सक्रियता बढ़ाने की कोशिश में है ताकि जाट समुदाय के बीच पकड़ को बनाए रखा जा सके.

VIDEO: 5 की बात : पंजाब में जारी है कैप्टन बनाम सिद्धू, मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Updates: क्या पाकिस्तान के हाथ से Balochistan फिसला? | NDTV India