"खुद को दिल्ली का मालिक समझते हैं": मनोहर लाल खट्टर के निशाने पर अरविंद केजरीवाल

हरियाणा के सीएम ने कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विपरीत खुद को दिल्ली का मालिक मानते हैं, जो खुद को इस राष्ट्र का सेवक मानते हैं."

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हरियाणा सीएम ने दिल्ली में जनसभा को किया संबोधित.
नई दिल्ली:

हरियाणा के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को एमसीडी चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल खुद को दिल्ली का मालिक समझते हैं. हरियाणा के सीएम ने कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विपरीत खुद को दिल्ली का मालिक मानते हैं, जो खुद को इस राष्ट्र का सेवक मानते हैं."

मनोहर लाल खट्टर दिल्ली नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में राष्ट्रीय राजधानी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. खट्टर ने दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में लगातार तीन रैलियों को संबोधित किया. कृष्णा नगर से शुरू होकर वह शाहदरा गए और शनिवार को पुराने राजेंद्र नगर में अपना कार्यक्रम समाप्त किया. इससे पहले दिन में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आप पर हमला बोला और उसके नेताओं पर भ्रष्टाचार और घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया.

ठाकुर ने शनिवार को एक सार्वजनिक रैली के दौरान एएनआई से बात करते हुए कहा, "आप के सभी मंत्री न केवल भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में शामिल हैं बल्कि जेल भी गए हैं. इससे पता चलता है कि उनकी (अरविंद केजरीवाल की) राजनीति केवल भ्रष्टाचार, शराब और घोटालों के बारे में है." भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ''लोग एमसीडी चुनाव में केजरीवाल को स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं कि झूठे वादे नहीं चलेंगे.'' एमसीडी चुनाव 4 दिसंबर को होने हैं. 250 वार्डों वाली एमसीडी के लिए वोटों की गिनती 7 दिसंबर को होगी.

ये भी पढ़ें : एमसीडी चुनाव : 42 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति, छह प्रतिशत के खिलाफ गंभीर क्रिमिनल केस

ये भी पढ़ें : केंद्र सरकार ने आम बजट 2023-24 के लिए सुझाव आमंत्रित किए

ये भी पढ़ें : राजगीर में रविवार को 'हर घर गंगाजल' योजना की शुरुआत करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: Delhi Government को Supreme Court की फटकार, पूछा- 'ट्रकों की एंट्री...'