हरियाणा के CM ने अपने काफिले के चार वाहनों के 'VIP' नंबर वापस करने के किए ऐलान

मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आज से वाहनों के सभी 'वीआईपी' पंजीकरण नंबर आम जनता के लिए उपलब्ध होंगे तथा ऐसे नंबर ई-नीलामी के जरिए आवंटित किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हरियाणा के CM ने अपने काफिले के चार वाहनों के 'VIP' नंबर वापस करने के किए ऐलान
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किए ऐलान
चंडीगढ़:

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को अपने काफिले के चार वाहनों के 'वीआईपी' पंजीकरण नंबर वापस लेने की घोषणा की ताकि इन्हें आम जनता के लिए उपलब्ध कराया जा सके. आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने मंगलवार शाम यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान हरियाणा मोटर वाहन नियम-1993 में संशोधन पर चर्चा के दौरान यह घोषणा की.

Pakistan: Imran Khan की बीवी बुशरा की दोस्त, गिरफ्तारी के डर से भागीं दुबई

उन्होंने कहा कि आज से वाहनों के सभी 'वीआईपी' पंजीकरण नंबर आम जनता के लिए उपलब्ध होंगे तथा ऐसे नंबर ई-नीलामी के जरिए आवंटित किए जाएंगे.बयान में कहा गया है, ''इस घोषणा के बाद, आम जनता में से जो लोग अपने वाहनों के लिए आकर्षक नंबर खरीदने के इच्छुक हैं, वे वर्तमान में राज्य सरकार के 179 वाहनों को आवंटित वीआईपी नंबर को खरीद सकेंगे.''बयान के अनुसार, इस ई-नीलामी के जरिये 18 करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान है.

Featured Video Of The Day
Welcome Back Shubhanshu Shukla! धरती पर लौटा मिशन Axiom-4 | Splashdown Video | BREAKING
Topics mentioned in this article