हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अनिल विज से मिले, पैर छूकर आशीर्वाद लिया

नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैं समय-समय पर अनिल विज से मार्गदर्शन लेने के लिए मिलता था और मुझे बहुत कुछ उनसे सीखने को मिलता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नायब सिंह सैनी अनिल विज के अंबाला छावनी स्थित आवास पर उनसे मिलने पहुंचे.
अंबाला:

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री सैनी विज के अंबाला छावनी स्थित आवास पर उनसे मिलने पहुंचे. सैनी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं आपके प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए हृदय से आपका आभार व्यक्त करता हूं.'' सैनी ने पृष्ठभूमि में बज रहे गीत ‘‘अपने तो अपने होते हैं'' के साथ मुलाकात का एक छोटा सा वीडियो क्लिप भी साझा किया है. वीडियो क्लिप में विज सैनी का स्वागत करते हुए दिख रहे हैं, जो उन्हें एक शॉल भेंट करते हैं.

पिछले सप्ताह, मनोहर लाल खट्टर के स्थान पर सैनी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बारे में पार्टी द्वारा अवगत नहीं कराए जाने को लेकर विज के नाराज होने की खबरें आईं थीं. सैनी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में विज को शामिल नहीं किया गया.

अंबाला में विज से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में सैनी ने कहा, ‘‘विज साहब हमारे वरिष्ठ नेता हैं. जब मैं यहां जिला अध्यक्ष था, तब भी मुझे उनका आशीर्वाद मिलता था. मैं समय-समय पर उनसे मार्गदर्शन लेने के लिए मिलता था और मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलता था. जब मैं पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बना तो उस समय भी मुझे विज साहब का आशीर्वाद मिला.''

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं यहां उनका आशीर्वाद लेने आया हूं. वह हमारे वरिष्ठ नेता हैं और उनके मार्गदर्शन में हमें हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें जीतनी हैं.'' विज ने कहा कि वह निराश नहीं हैं. विज ने कहा, ‘‘मैं यह बार-बार कहता रहा हूं कि मैं भाजपा का एक समर्पित सिपाही हूं.'' उन्होंने कहा, ‘‘मुलाकात हुई, कुछ बात हुई.'' बृहस्पतिवार को करनाल दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सैनी ने कहा था, ‘‘विज पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. उनका मार्गदर्शन हमें मिलता रहा है और मिलता रहेगा.'' विज से जब सैनी की टिप्पणी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बृहस्पतिवार को अंबाला में कहा था कि ‘‘वह किसी भी समय आ सकते हैं, उनके लिए चाय तैयार है.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Supreme Court ने Freebies पर दी सख्त टिप्पणी, राजनीतिक दलों पर निशाना
Topics mentioned in this article