हरियाणा : अपराधी द्वारा जमीन पर कब्जा करके बनाई गई दुकानों व मकान पर चला बुलडोजर

जावेद करीब 14 साल से अपराधिक गतिविधियो मे संलिप्त रहा है. वह अपने साथियों के साथ अवैध हथियार व लाठी इत्यादी से लैस होकर पड़ोस व गांव के लोगों पर हमला कर भय पैदा करके जमीन कब्जाने का काम करता था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कब्जा करके बनाई गई दुकानों व मकान पर चला बुलडोजर
फरीदाबाद:

हरियाणा सरकार के आदेश पर गैंगस्टर मनोज मांगरिया के गुर्गे जावेद द्वारा अवैध रुप से जमीन पर कब्जा करके बनाई गई 7 दुकानों, मकान और गोदाम पर बुलडोजर चलाया गया. जावेद करीब 14 साल से अपराधिक गतिविधियो मे संलिप्त रहा है. जावेद अपने साथियों के साथ अवैध हथियार व लाठी इत्यादी से लैस होकर पड़ोस व गांव के लोगों पर हमला कर भय पैदा करके जमीन कब्जाने का काम करता था. जावेद अपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त रहकर अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति से काफी दुकानें बनाकर उनका किराया वसूल कर अवैध संपत्ति अर्जित कर रहा था. 

फरीदाबाद पुलिस द्वारा आरोपी जावेद द्वारा बनाई गई अवैध दुकानों को चिह्नित किया गया. आज, चिन्हित दुकानों को प्रर्याप्त पुलिस बल के साथ पुलिस व नगर निगम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए मांगरिया के गुर्गे जावेद की अवैध दुकानो को जमीदोंज कर दिया गया है. 

बदमाश मनोज मांगरिया के खास गुर्गे जावेद पुत्र फतेली निवासी गांव बड़खल, थाना सूरजकुंड के खिलाफ जान से मारने, अवैध हथियार रखने और लाठी इत्यादी से लैस होकर हमला करने के 11 मुकदमें दर्ज हैं, जो न्यायालय में विचाराधीन है. 

गौरतलब है कि सेन्ट्रल जेल अंबाला मे बन्द गैंगस्टर मनोज मांगरिया कुख्यात बदमाश है, जिसके खिलाफ फरीदाबाद मे संगीन धाराओं के अन्तर्गत हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार व गैंग बनाकर हथियारो से लैस होकर मारपीट इत्यादी के 17 मुकदमें दर्ज हैं. गैगस्टर मनोज मांगरिया पर 5 लाख का इनाम था, जिसे फरीदाबाद क्राईम ब्रांच द्वारा वर्ष 2021 मे गिरफ्तार किया गया था. 

ये भी पढ़ें-

ये भी देखें-ममता बनर्जी सरकार पर बीजेपी का हमला, बिहार सीएम नीतीश कुमार को भी घेरा

Featured Video Of The Day
NDTV Good Times के Concert में Singer Qazi Touqeer ने Kashmir के Youth को दिया ये मैसेज
Topics mentioned in this article