हरियाणा के लिए बीजेपी, कांग्रेस के स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट, कई चौंकानेवाले नाम

Haryana Assembly Elections: हरियाणा की 90 विधानसभा सीट के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा. मतगणना आठ अक्टूबर को होगी. सत्तारूढ़ भाजपा की नजर विधानसभा चुनावों में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने पर लेकिन उसे कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भाजपा के स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित 40 लोग शामिल
नई दिल्‍ली:

हरियाणा में इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्‍कर बताई जा रही है. सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के भी अब हौसले बुलंद है, जो अपने दम पर हरियाणा के चुनावी दंगल में उतर रही है. चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इस बीच बीजेपी और कांग्रेस ने अपने स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट जारी कर दी है. इसमें मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ कई चौंकानेवाले नाम भी शामिल हैं. वहीं, बीजेपी के स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कुछ नाम हैरान करने वाले हैं. 


ये हैं कांग्रेस के स्‍टार प्रचारक 

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल हैं. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला तथा कुमारी सैलजा को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है. पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के नाम भी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में हैं. इसके अलावा कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पार्टी के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया, पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख उदय भान और वरिष्ठ नेता अजय माकन, बीरेंद्र सिंह, आनंद शर्मा और सचिन पायलट शामिल हैं. स्टार प्रचारकों की सूची में अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, चरणजीत सिंह चन्नी तथा कई अन्य नेताओं को भी शामिल किया गया है. 

बीजेपी के स्टार प्रचारकों में PM मोदी, अमित शाह सहित 40 नाम 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, एम. एल. खट्टर, अर्जुन राम मेघवाल, शिवराज सिंह चौहान, धर्मेंद्र प्रधान, रवनीत सिंह बिट्टू, राव इंद्रजीत सिंह और कृष्ण पाल गुर्जर का नाम भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है.

Advertisement

बबीता फोगाट भी स्‍टार प्रचारक

बीजेपी के अन्य स्टार प्रचारकों में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा शामिल हैं. भाजपा के स्टार प्रचारकों में पीयूष गोयल, हरदीप सिंह पुरी, सुधा यादव, वसुंधरा राजे सिंधिया, स्मृति ईरानी, ​​अनुराग ठाकुर, दीया कुमारी, हेमा मालिनी, किरण चौधरी, नवीन जिंदल, कुलदीप बिश्नोई और बबीता फोगाट भी शामिल हैं.

Advertisement

बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीट के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा.  मतगणना आठ अक्टूबर को होगी. सत्तारूढ़ भाजपा की नजर विधानसभा चुनावों में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने पर लेकिन उसे कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिल रही है.

Advertisement

(भाषा इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
News Media को मिलेगा सही मुआवजा! Ashwini Vaishnaw ने कहा- खुद की जेब भरने में लगीं टेक कंपनियां