हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति चरम पर है. नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप और जीत के दावे किए जा रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि कांग्रेस के पक्ष में हवा है और 36 बिरादरी ये मन बना चुकी है कि आने वाली सरकार कांग्रेस पार्टी की ही होगी. वहीं उन्होंने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं होने को लेकर कहा कि आप (AAP) के साथ राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन है, राज्य स्तर पर हमारा कभी भी गठबंधन नहीं हुआ.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा
वहीं बागी नेताओं के नॉमिनेशन पर कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारे यहां ऐसा कोई नहीं है. जो बैठने वाले थे, सब बैठ गए. बाकी तो टिकट को लेकर ढाई हजार आवेदन आए थे, अब उनमें से जो कुछ बचे हैं, अब उनकी कितनी ताकत है पता नहीं, लेकिन जो जरूरी लोग थे, तकरीबन बैठ चुके हैं.
हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने तो कोई आवेदन मांगा नहीं था, हमने बाकायदा आवेदन मांगा था और 90 सीटों के लिए ढाई हजार लोगों ने आवेदन दिया था. जो टिकट का वितरण हुआ है, ठीक हुआ है मजबूत उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. स्क्रीनिंग कमेटी बैठी, हम सब ने देखा, मुश्किल तो है सबको देखना, लेकिन हमें भी अंदाजा है. सर्वे करवाए गए, किसकी कितनी ताकत है. इसके लिए 'जिताऊ और टिकाऊ' मुख्य क्राइटेरिया रखा गया.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मैंने कहा था कि हमारे उतने विधायक नहीं हैं, अगर विधायकों की संख्या होती तो हम विनेश फोगाट को राज्यसभा में भेजते. जैसा मैंने कहा 'जय जवान, जय पहलवान' का मतलब खिलाड़ियों से है, ताकि बाकी खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिले कि हरियाणा सरकार हमारे पहलवानों के पीछे खड़ी है. पूरे हरियाणा की जनता उनके साथ खड़ी है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा
बजरंग पुनिया को टिकट नहीं देने के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि ये उनका फैसला था कि दोनों में से एक को टिकट देना है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार थी तो क्रीमी लेयर 8 लाख की थी. जब बीजेपी की सरकार आई तो इन्होंने उसे 6 लाख कर दिया और अब जब चुनाव आया तो फिर 8 लाख कर दिया, ये कौन सी नीति है. अगर 8 लाख ठीक था तो फिर 6 लाख क्यों किया? हम क्रीमी लेयर को 10 लाख तक बढ़ाएंगे.
कुमारी शैलजा के नाम पर उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास रखता है वो ऐसा कोई काम नहीं करेगा. कुमारी शैलजा हमारी माननीय नेता हैं, हमारी बहन हैं. कांग्रेस की तो नीति है न जात पर न पात पर, मुहर लगेगी हाथ पर.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा
हुड्डा ने कहा कि एमएसपी तो सेंट्रल गवर्नमेंट तय करती है लेकिन कांग्रेस का जो रायपुर में अधिवेशन हुआ था, उसमें ये कहा गया था और कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी है, कि कांग्रेस की सरकार आती है तो एमएसपी की लीगल गारंटी देंगे और C2 फार्मूले पर मूल्य निर्धारित करेंगे. जहां तक राज्य का सवाल है तो जो भी एमएसपी तय होगी, उस एमएसपी पर किसानों की फसल बिके, उससे कम किसी को नहीं मिले, उससे संबंधित कोई कानून देखेंगे.
उन्होंने कहा कि कितनी सीटें आएंगी ये तो मैं नहीं कह सकता है. लेकिन इतना कह सकता हूं कि कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनेगी.