"बदलाव की गुंजाइश नहीं": हरियाणा भाजपा उम्‍मीदवारों की सूची को लेकर बोले CM सैनी 

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2024) में भाजपा के लिए बड़ी चुनौती नाराज नेताओं की है. हालांकि मुख्‍यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) का कहना है कि नाराज नेताओं को मना लिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
"बदलाव की गुंजाइश नहीं": हरियाणा भाजपा उम्‍मीदवारों की सूची को लेकर बोले CM सैनी 
नई दिल्ली:

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने यह साफ कर दिया है कि 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2024) के लिए भाजपा द्वारा घोषित उम्मीदवारों की सूची में कोई बदलाव नहीं होगा. मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी भाजपा द्वारा 67 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की घोषणा के बाद आई है. पहली सूची के बाद पार्टी को मंत्री रणजीत सिंह चौटाला और विधायक लक्ष्मण दास नापा के विरोध का सामना करना पड़ा है, जिन्हें टिकट नहीं दिया गया. इसके बाद दोनों ने इस्‍तीफा दे दिया. 

सैनी ने कहा कि उम्मीदवारों की सूची में बदलाव के बारे में किसी भी अटकल पर सभी को विराम लगा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर कोई टिकट चाहता है, लेकिन 'कमल' केवल एक ही व्यक्ति को दिया जा सकता है. 

नाराज नेताओं को मना लिया जाएगा : CM सैनी 

मुख्यमंत्री ने रोहतक में पार्टी की एक बैठक में कहा, "टिकट चाहने वालों का नाराज होना स्वाभाविक है, लेकिन उन्हें मना लिया जाएगा."

Advertisement

पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल के 79 साल के बेटे और हरियाणा के ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया और अब वह निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में उतरेंगे. 

Advertisement

पूर्व मंत्री करन देव कंबोज ने भी टिकट नहीं मिलने के बाद राज्य भाजपा के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के प्रमुख का पद छोड़ दिया है. 

Advertisement

सैनी की इस तरह के मामलों को कम करने की कोशिश के बावजूद भाजपा सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल ने कहा है कि वह आखिरी बार चुनाव लड़ना चाहती हैं. उन्होंने गुरुवार को मीडिया से कहा कि यह उनका आखिरी चुनाव है और वह हिसार की जनता के लिए, जो कार्य अधूरे रह गए, उन कार्यों को पूरा करना चाहती हैं. सावित्री जिंदल ने कहा, हिसार मेरा परिवार है और अगर मेरे परिवार के लोग कहते हैं कि चुनाव लड़ा जाए, तो मैं जरूर चुनाव लडूंगी. 

Advertisement

भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल नापा 

पार्टी छोड़ने के बाद नापा ने दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से उनके घर पर मुलाकात की और बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए. 

सैनी ने कहा, "किसी ने भी पार्टी नहीं छोड़ी है... करन देव कंबोज और लक्ष्मण नापा हमारे वरिष्ठ नेता हैं... हम उन्हें समझा लेंगे."

भाजपा हरियाणा में हैट्रिक बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है, लेकिन उसे फिर से उभरती कांग्रेस से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, जो सत्ता विरोधी लहर का फायदा उठाना चाह रही है. 

सैनी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के मुख्यमंत्री पद के चेहरे हैं. 90 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Delhi के Chhatarpur में फायरिंग से हड़कंप मचा गया | Delhi Firing News