हरियाणा: फरीदाबाद में 16वीं मंजिल से गिरकर 8 साल के बच्चे की मौत, माता-पिता को पता भी न चला

हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) स्थित आरपीएस सवाना सोसाइटी में रविवार को इमारत की 16वीं मंजिल से गिरकर आठ वर्षीय (8 years) एक बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सुरक्षाकर्मियों ने पूछताछ कर बच्चे के अभिभावकों का पता लगा उन्हें घटना की जानकारी दी.
फरीदाबाद:

हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) स्थित आरपीएस सवाना सोसाइटी में रविवार को इमारत की 16वीं मंजिल से गिरकर आठ वर्षीय (8 years) एक बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस (Police)  प्रवक्ता ने बताया कि सोसायटी के पी-12 टावर में रहने वाले संदीप सिंह और उनकी पत्नी स्वीटी घटना के समय फ्लैट में ही मौजूद थे और किसी काम में व्यस्त थे. उन्होंने बताया कि खेल-खेल में उनका इकलौता बेटा आयुष पीछे की तरफ बालकानी में चला गया और जहां लगी ग्रिल की ऊंचाई करीब चार फुट है.

VIDEO : जब महिला ने बेटे को साड़ी से बांध बिल्डिंग के 10वें फ्लोर से नीचे लटका दिया...

उन्होंने बताया कि बच्चा अचानक ग्रिल पार कर तेज आवाज के साथ नीचे जमीन पर गिरा, आवाज सुन नीचे मौजूद सुरक्षा कर्मी बाबूलाल और रोहित मौके पर गए और खून से लथपथ बच्चे को तुरंत नजदीक ही एशियन अस्पताल लेकर गए,जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. प्रवक्ता ने बताया कि तब तक बच्चे के माता-पिता को घटना की जानकारी नहीं हुई थी और सुरक्षाकर्मियों ने पूछताछ कर बच्चे के अभिभावकों का पता लगा उन्हें घटना की जानकारी दी.

मां ने साड़ी से बांधकर बेटे को 10वीं मंजिल से लटकाया, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

उन्होंने बताया कि फिर पुलिस को सूचित किया गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. गौरतलब है कि शनिवार को ग्रेटर नोएडा में भी एक सोसाइटी की बहुमंजिला इमारत से गिर कर 11 वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई थी.

महिला ने साड़ी में बांधकर बेटे को 10वीं मंज़िल से लटकाया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IND vs NZ: Mumbai Test में भारत की करारी हार, 24 साल बाद भारत की घर में हुई क्लीन स्वीप