हरिद्वार में कावड़िए छोड़ गए हजारों मेट्रिक टन कूड़ा, सफाई में लगे 1 हजार से अधिक कर्मचारी- देखें तस्वीरें

हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि कांवड़ यात्रा में रोजाना लाखों की संख्या में पैदल और वाहनों से कांवड़िए हरिद्वार पहुंच रहे थे और ऐसे में सफाईकर्मियों के लिए क्षेत्र में कूड़ा वाहन लेकर जाना संभव नहीं हो पा रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नगर निगम की कई टीमें दिन-रात अभियान के तहत गंगा घाटों और रास्तों को साफ करने में लगी हुई है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हरिद्वार में 'बम बम भोले' और 'हर हर महादेव' के जयकारों की गूंज के बीच कांवड़ मेला बुधवार को संपन्न हो गया है.
  • मेले के समाप्ति के बाद गंगा घाटों और हाईवे क्षेत्रों में भारी मात्रा में गंदगी नजर आ रही है
  • नगर निगम ने सफाई अभियान के लिए एक हजार से अधिक कर्मचारियों को लगाया है जो दिन-रात कूड़ा उठाने में लगे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

कावड़ मेला 2025 सकुशल संपन्न हो गया हो. लेकिन हरिद्वार नगर निगम के लिए असली चुनौती तो कावड़ मेले के बाद सामने आती है. दरअसल कांवड मेला खत्म होने के बाद  हरिद्वार में गंगा घाटों से लेकर हाइवे तक गंदगी ही गंदगी नजर आ रही हैं. 4.5 करोड़ से अधिक की संख्या में पहुंचे शिव भक्त कांवड़िए कई हजार मैट्रिक टन कूड़ा छोड़ गए हैं. जिसके बाद नगर निगम के लिए शहर को साफ करना बड़ी चुनौती बनी हुई है. नगर निगम की कई टीमें दिन-रात अभियान के तहत गंगा घाटों और रास्तों को साफ करने में लगी हुई है.

10 जुलाई से 23 जुलाई को हरिद्वार में कांवड मेला समाप्त होने के बाद अब गंदगी का अंबार लग गया है. प्रशासन के मुताबिक कांवड मेले में साढ़े चार करोड़ से ज्यादा शिव भक्त कांवड़िए हरिद्वार पहुंचे थे. हरकी पौड़ी सहित अन्य घाट और हाईवे पर गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है. नगर निगम द्वारा सफाई अभियान के लिए निगम के कर्मचारियों के साथ एक हजार अधिक कर्मचारीयो को लगाया गया है, जो कांवड मेले के दौरान भी और मेला समाप्त होने के बाद दिन रात कूड़ा उठाने का काम कर रहे है.

सफाई का काम निरंतर चलता रहा

हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि कांवड़ यात्रा में रोजाना लाखों की संख्या में पैदल और वाहनों से कांवड़िए हरिद्वार पहुंच रहे थे और ऐसे में सफाईकर्मियों के लिए क्षेत्र में कूड़ा वाहन लेकर जाना संभव नहीं हो पा रहा था .

Advertisement

उन्होंने कहा कि इसलिए ऐसे क्षेत्रों में नियमित सफाई नहीं हो पा रही थी लेकिन जिन क्षेत्रों में सफाईकर्मी जा पा रहे थे, वहां सफाई का काम निरंतर चलता रहा.

Advertisement

हरिद्वार नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त नन्दन कुमार ने बताया, “ हरिद्वार में लगातार 15 दिन तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की वजह से सफाई व्यवस्था एक बड़ी चुनौती थी.  उन्होंने बताया कि अभी तक निगम क्षेत्र में करीब 10 हजार मीट्रिक टन कूड़ा एकत्र होने का अनुमान है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Diarrhoea Se Darr Nahin: घर-घर पहुंचकर बच्चों की जान बचा रहा है ये 'चलता-फिरता क्लिनिक' | NDTV India
Topics mentioned in this article