पहले की पत्नी और सास की हत्या फिर खुद को मारी गोली, हरिद्वार में डबल मर्डर और सुसाइड से लोगों में सनसनी

पुलिस की टीम घटना की वजह जानने में जुटी हुई है. वहीं इस घटना की वजह से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है. शुरुआती जांच में इसे घरेलू कलह माना जा रहा है और उसी के आधार पर जांच की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

हरिद्वार में सनसनीखेज डबल मर्डर और सुसाइड का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक यह मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के टिहरी विस्थापित कॉलोनी का है, जहां एक शख्स ने बेरहमी से अपनी पत्नी और सास की हत्या कर दी और फिर खुद आत्महत्या कर ली. इस डबल मर्डर और सुसाइड की वजह से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल और एसपी क्राइम पंकज गैरोला मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंचे. 

पुलिस की टीम घटना की वजह जानने में जुटी हुई है. वहीं इस घटना की वजह से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है. शुरुआती जांच में इसे घरेलू कलह माना जा रहा है और उसी के आधार पर जांच की जा रही है. हालांकि, अभी तक भी हत्या और आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है और परिवार के करीबी लोगों से पूछताछ कर रही है. 

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 से बड़ी खबर, Voter Lists में 35 लाख मतदाओं के नाम नहीं होंगे | BREAKING NEWS