यूपी के हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा, बारातियों की कार खाई में गिरी, 5 की मौत

ये हादसा मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम भुप्पा पुरवा मोड़ के पास का है. पाली के पटियानीम के नीरज की बारात कुसुमा गांव को गई थी. शादी के बाद जब बारातियों से भरी कार वापस आ रही थी, तभी ये दर्दनाक हादसा हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हरदोई:

उत्तर प्रदेश के हरदोई में सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार बारातियों से भरी कार अचानक से पलट गई और खाई में गिर गई. इस कार में सवार एक बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि छह लोग घायल हो गए. ये लोग मझिला के कुसमा गांव से शादी में शामिल होने गए थे. वहीं वापसी के समय आर्टिका कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ये हादसा मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम भुप्पा पुरवा मोड़ के पास का है. पाली के पटियानीम के नीरज की बारात कुसुमा गांव को गई थी. सीओ शाहाबाद अनुज मिश्रा ने बताया पाली के पटियानीम के नीरज की बारात कुसुमा गांव को गई थी. शादी से वापसी के समय बारात हादसे का शिकार हो गई है. मामले में आवश्यक कार्रवाही की जा रही है. 

Featured Video Of The Day
Mumbai में Rohit Arya ने बच्चों को कैसे बनाया बंधक? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon