घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हरदोई:
उत्तर प्रदेश के हरदोई में सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार बारातियों से भरी कार अचानक से पलट गई और खाई में गिर गई. इस कार में सवार एक बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि छह लोग घायल हो गए. ये लोग मझिला के कुसमा गांव से शादी में शामिल होने गए थे. वहीं वापसी के समय आर्टिका कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये हादसा मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम भुप्पा पुरवा मोड़ के पास का है. पाली के पटियानीम के नीरज की बारात कुसुमा गांव को गई थी. सीओ शाहाबाद अनुज मिश्रा ने बताया पाली के पटियानीम के नीरज की बारात कुसुमा गांव को गई थी. शादी से वापसी के समय बारात हादसे का शिकार हो गई है. मामले में आवश्यक कार्रवाही की जा रही है.
Featured Video Of The Day
Greater Noida Dowry Case: निक्की की मौत की वजह बनी Instagram Reels और Beauty Parlor? | UP Police