लंदन वाले बयान को लेकर राहुल गांधी पर हरदीप पुरी ने किया हमला, बोले- माफी मांगें...

हरदीप पुरी ने कहा कि उन्हें (राहुल गांधी) स्पष्ट रूप से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की विचारधारा का मूल कायरता है. मुझे नहीं पता कि वे क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं... आज भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही हम चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
हरदीप सिंह पुरी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के लंदन वाले बयान को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस और राहुल पर निशाना साध रही है. अब केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति देश के बाहर जाता है तो उसे बोलने की आजादी है, लेकिन इस आजादी के साथ उत्तरदायित्व की भी आवश्यकता होती है. हम दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र हैं लेकिन राहुल गांधी यूके में कहते हैं कि भारतीय लोकतंत्र खतरे में है.

उन्हें (राहुल गांधी) स्पष्ट रूप से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की विचारधारा का मूल कायरता है. मुझे नहीं पता कि वे क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं... आज भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही हम चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे.

गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी पर अवसादग्रस्त होने का आरोप लगाते हुए कहा था कि आज डायनेस्टी (वंश) के डिमोलिश (खत्म) होने से उनमें (राहुल) डिप्रेशन (अवसाद) आ गया है. जो पतन हो रहा है, वह उसी से परेशान हैं. उनका मानना है कि प्रजातंत्र परिवार तंत्र का ही गुलाम रहना चाहिए.''

उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल विपक्ष का चौधरी बनने की कोशिश में सारी मर्यादा भूल गए हैं. यह भी समझ में नहीं आ रहा है कि 2024 हो या उसके बाद आने वाले दिन हों, देश की तकदीर और तस्वीर अब यह परिवार तंत्र नहीं बल्कि प्रजातंत्र ही तय करेगा. 

राहुल पर सीनाजोरी का आरोप लगाते हुए नकवी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश जाकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत को और भारतीय संसद को अपमानित करते हैं, उसके खिलाफ दुष्प्रचार करने का काम करते हैं। उसके बाद सीनाजोरी करते हुए कहते हैं कि हमने जो कहा, वह सही कहा. जब तक यह सामंती गुरूर रहेगा, तब तक उनका यही हाल रहेगा.'

Advertisement

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने एक व्याख्यान में कहा था कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है. विपक्षी नेताओं पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. ऐसे मामलों में मुकदमा पंजीकृत किए गए हैं जो बनते ही नहीं हैं. मीडिया और न्यायपालिका पर कब्जा हो गया है. दलित और अल्पसंख्यकों तथा आदिवासियों पर हमले किए जा रहे हैं.

(इनपुट्स भाषा से भी)

Featured Video Of The Day
PM Modi ने पूरा किया Pakistan में आतंकियों को मिट्टी में मिला देने का वादा : BJP | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article