गजब! बुलेट पर सवार थे 7 लोग... एक को कंधे पर भी बिठाया, कट गया 9500 का चालान

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब बाइक पर बैठने की जगह नहीं रही, तो युवक ने एक बच्चे को अपने कंधे पर ही बैठा लिया. हापुड़ की पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेने के बाद एक्शन लेते हुए 9500 का चालान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बाइक पर एक नहीं.. दो नहीं, बल्कि पूरे 7 लोग सवार हैं. जिनमें अधिकांश नाबालिग बच्चे दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो सिंभावली थाना क्षेत्र के हरोड़ा रोड का है. 

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब बाइक पर बैठने की जगह नहीं रही, तो युवक ने एक बच्चे को अपने कंधे पर ही बैठा लिया. हापुड़ की पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेने के बाद एक्शन लेते हुए 9500 का चालान किया है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक पर 7 लोग सवार है. वीडियो को देखने लगता है कि जैसे किसी फिल्म शूटिंग का नजारा हो. वाइक अवैध रुप से सवार 7 लोगों में किसी से हेलमेट नहीं लगाया है. हालांकि, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस की सराहना की. उनमें से एक ने लिखा, ''हापुड़ पुलिस का बहुत अच्छा काम, आपको सलाम.'

Advertisement

पिछले साल अगस्त में, हापुड़ में सात लोगों को मोटरसाइकिल चलाते हुए दिखाने वाला एक वीडियो वायरल हुआ था, जिससे सोशल मीडिया पर लोगों के बीच बहस छिड़ गई थी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को सूचित किया गया और दोषी पाए गए लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही पुलिस ने 22,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया.

ये भी पढ़ें:- 
चीन ने एक साल में बनाए 90 वॉरहेड, भारत से 11 गुना बढ़ गया न्यूक्लियर हथियारों का स्टॉक, समझें कौन सा देश कितना पावरफुल?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ajmer News: दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठने से रोका तो Police ने ऐसे दिया साथ | Latest | Rajasthan