हापुड़ की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, स्टीम ब्वॉयलर फटने से 12 लोगों की मौत, 20 घायल

उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) में केमिकल फैक्ट्री (Chemical Factory) में भीषण आग सगने से स्टीम ब्वॉयलर फट गया, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

Hapur Chemical Factory Fire: हादसे में 12 लोगों की मौत (प्रतीकात्क फोटो)

हापुड़:

उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) में केमिकल फैक्ट्री (Chemical Factory) में स्टीम ब्वॉयलर फटने से आग लग गई, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई है. जिले के धौलाना थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को एक केमिकल फैक्टरी में बॉयलर फटने से ये हादसा पेश आया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि आसपास की कई फैक्टरियों की छतें उड़ गईं. पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू किया और कई लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला. पुलिस के अनुसार, हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के UPSIDC (औद्योगिक क्षेत्र) में शनिवार को सीएनजी पंप के पीछे कृष्णा ऑर्गेनिक कंपनी में बॉयलर फट गया, जिससे वहां आग लग गई. मेरठ जोने के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने इन के बारे में पुष्टि की है.वहीं 20 से अधिक घायलों का उपचार कराया जा रहा है.

हापुड़ की डीएम मेधा रूपम ने कहा कि हादसे में घायलों का इलाज कराया जा रहा है. मेरठ जोन के आईजी प्रवीन कुमार ने कहा कि राहत कार्य तेजी से किया गया और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया.मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां राहत और बचाव कार्य चलाने के साथ जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस और प्रशासन की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर सहयोग किया. मामला थाना धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्री के अंदर इतना जोरदार धमाका हुआ कि आसपास के कारखानों की छतें भी उड़ गई हैं. 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जनपद हापुड़ में बॉयलर फटने से लगी आग में हुई 9 मजदूरों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने आलाधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने के लिए कहा है. साथ ही मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने ब्वॉयलर फटने के मामले की विशेषज्ञों से जांच कराने के निर्देश दिये हैं. 

Advertisement

पिछले साल गाजियाबाद की केमिकल फैफ्ट्री में लगी थी आग
इसी तरह का धमका पिछले साल अगस्त महीने में गाजियाबाद स्थित कवि नगर की केमिकल फैक्ट्री में हुआ था. जिसके बाद चारों ओर आग फैल गई थी और रुक- रुक कर थोड़ी देर में धमाके हो रहे थे. यहां पर आग पर काबू पाने के लिए मौके पर आठ गाड़ियां पहुंची थीं, जिममें से चार गाड़ियां तक जल गई थीं. 

Advertisement
Topics mentioned in this article