पूरे देश में आज धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई जाए रही है. देश के विभिन्न हनुमान मंदिरों को बेहद ही सुंदर तरीके से सजाया गया है. सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है. हनुमान जयंती के अवसर पर अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में सबुह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. मंदिर के बाहर कई किलोमीटर की लाइन लग गई है. लाइन में लगे भक्त बस दर्शन के लिए अपना नंबर आने का इंतजार कर रहे हैं. इसी तरह से दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मध्य प्रदेश के पांढुर्णा के श्री हनुमान मंदिर जाम सांवली में सुबह-सुबह भव्य आरती की गई. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए. पूरा मंदिर 'जय बजरंग बली' के नारों से गूंज उठा.
कई जगह निकाली जाएगी शोभायात्राएं
हनुमान जयंती के मौके पर आज कई जगह शोभायात्राएं भी निकाली जाएंगी. जिनमें बड़ी संख्या में हिंदू श्रद्धालु शामिल होंगे. शोभायात्रा को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की है.