Haldwani Violence : सामान्य हो रहे हालात... हटाया गया कर्फ्यू, 'मास्टर माइंड' गिरफ्तार

हिंसा की घटनाओं की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं और जांच 15 दिन के भीतर पूरी करने का निर्देश दिया गया है. कुमाऊं के आयुक्त दीपक रावत पूरे मामले की जांच करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पूरे घटना का मास्टर माइंड दिल्ली से गिरफ्तार: सूत्र
  • उपद्रवियों द्वारा नगर निगम की चार जेसीबी मशीन में आग लगा दी गयी थी
  • दंगाइयों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी की हो रही है जांच
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Haldwani violence: उत्तराखंड के हलद्वानी शहर के बनफूलपुरा में हुई हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गयी वहीं कई अन्य घायल हो गए. पुलिस की टीम द्वारा अवैध मदरसे और नमाज वाली जगह को तोड़े जाने के बाद हिंसा भड़क गयी थी. हिंसा में उपद्रवियों द्वारा नगर निगम की चार जेसीबी मशीन सहित कई वाहन आग के हवाले कर दिए गए थे. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव देखने को मिला था. मलिक की बगीचे और उसके आसपास के इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है.  मलिक के बगीचे इलाके के आसपास के लोग पलायन कर रहे हैं. लोगों के घरों में ताले लगे हुए हैं. मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

उत्तराखंड ने केंद्र से अतिरिक्त केंद्रीय बलों की मांग की
भड़की हिंसा के मददेनजर हालात से निपटने के लिए उत्तराखंड सरकार ने और केंद्रीय बलों की मांग की है. अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय से केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 100—100 जवानों वाली चार कंपनियों की मांग की गयी है जिससे हिंसा ग्रस्त बनभूलपुरा क्षेत्र में कानून—व्यवस्था को कायम रखा जा सके.उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में केंद्र को अनुरोध भेज दिया है. 

दंगाइयों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी की हो रही है जांच
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रह्लाद मीणा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हिंसा के संबंध में अब तक तीन प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं और 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मलिक को दिल्ली से गिरफतार किया गया और उसे हल्द्वानी लाया जा रहा है. इसके साथ ही, बनभूलपुरा क्षेत्र में गुरुवार को हुई हिंसा के मामले में अब तक कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 

Advertisement
पुलिस ने कहा कि दंगाइयों की पहचान करने के लिए गुरुवार की घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज और वीडियो क्लिप का विश्लेषण किया जा रहा है.

मास्‍टर मांइड का वीडियो आया सामने
हल्‍द्वानी हिंसा का मास्टर माइंड अब्दुल मलिक पर शिकंजा कसता जा रहा है. अब्दुल मलिक अभी तक फरार हैं. और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. पुलिस ने अब्दुल मलिक के साथी समाजवादी पार्टी के नेता जावेद सिद्दिकी, अरशद अयूब और निगम का पूर्व पार्षद जीशान परवेज को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच अब्‍दुल मलिक का एक वीडियो भी सामने आया है. यह वीडियो जनवरी महीने के बताया जा रहा है. 

Advertisement
वीडियो में अब्‍दुल मलिक कह रहा है, "मेरे पास इस जमीन की 99 साल की लीज है और आप कह रहे हैं कि इस जमीन को खाली कर दीजिए. हालांकि, ये लीज खत्‍म हो चुकी है और हमने इस जमीन को फ्रीहोल्‍ड भी नहीं कराया है. लेकिन हल्‍द्वानी में ज्‍यादातर जमीन लीज होल्‍ड पर है और बहुत कम लोगों ने फ्री होल्‍ड कराई है. हम जमीन से कब्‍जा नहीं छोड़ेंगे."   

हाईकोर्ट के आदेश पर हुई थी कार्रवाई
नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने कहा था कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद हलद्वानी में 15-20 दिन से अलग-अलग जगहों पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. दूसरी सरकारी जमीनों पर भी अवैध अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर जिला स्तर पर टास्क फोर्स गठित की गई. सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा के दिशा-निर्देश दिए गए थे और संपत्तियों की जीआईएस मैपिंग की जा रही थी. पुलिस ने किसी को भी किसी तरह का नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं की थी. भीड़ की तरफ से प्रशासन पर हमले हुए थे.

Advertisement

हिंसा करने वालों पर लगाया जाएगा रासुका
घटना के बाद  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम पर सुनियोजित तरीके से हमला किया गया.उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल भी जाना। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा और जिन लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया है और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक कुमार ने कहा था कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने तथा आगजनी एवं तोड़फोड़ में शामिल पाए जाने वाले तत्वों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल करना है.  

Advertisement

ये भी पढ़ें-:

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: EC से मिले Tejashwi Yadav, Voter List Verification पर उठाए गंभीर सवाल