स्‍मार्ट दिखने की चाह में मिली मौत... हेयर ट्रांसप्‍लांट कराने से पहले इनकी कहानी भी जरूर पढ़ लें

बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस के जवान मनोरंजन पासवान की 11 मई को शादी होनी तय हुई थी. मनोरंजन की नौकरी तो अच्‍छी थी, लेकिन सिर पर बाल कुछ कम थे. ऐसे में मनोरंजन ने हेयर ट्रांसप्‍लांट कराने के बारे में सोचा. वह एक हेयर ट्रांसप्‍लांट क्‍लीनिक गया और सर्जरी करा ली.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हेयर ट्रांसप्‍लांट से पहले पढ़ लें ये दर्द भरी कहानियां
नई दिल्‍ली:

Hair Transplant Treatment: हर कोई चाहता है कि उसके घने बाल हों. इसी चाह में आज हजारों लोग हेयर ट्रांसप्लांट करा रहे हैं, लेकिन क्‍या ये सुरक्षित है? उत्‍तर प्रदेश में कानपुर में हेयर-ट्रांसप्लांट के बाद एक और इंजीनियर विनीत दुबे की मौत के बाद ये सवाल एक बार फिर उठ रहा है. हेयर ट्रांसप्‍लांट सर्जरी के बाद कानपुर के इस इंजीनियर को जिस दर्द से गुजरना पड़ा, अगर उसे कोई सुन ले तो शायद जीवन भर हेयर ट्रांसप्लांट का नाम तक नहीं ले. विनीत की मां ने बताया कि उसका चेहरा सूज गया था. वह रात भर दर्द से कराहता रहता था, रोता रहता था. दिल्ली-एनसीआर और नोएडा जैसे शहरों में पिछले कुछ समय में हेयर ट्रांसप्लांट क्लीनिकों की जैसे बाढ़-सी आ गई है. की संख्या लगातार बढ़ रही है, लोग अब यह पूछने लगे हैं- क्या हेयर ट्रांसप्लांट वाकई सुरक्षित है? 

विनीत ने कानपुर में एम्पायर क्लीनिक चलाने वाली डॉक्टर अनुष्का तिवारी से पिछले दिनों हेयर ट्रांसप्लांट कराया था. विनीत के सिर के आगे के काफी बाल उड़ गए थे. इसके बाद विनीत ने 13 मार्च को हेयर ट्रांसप्लांट कराने कराया. हेयर ट्रांसप्लांट कराने के अगले ही दिन विनीत की तबीयत बिगड़ने लगी थी. उसका चेहरा ऐसे सूज गया था, जैसे सैकड़ों मधुमक्खियों ने उसके चेहरे पर डंक मारे हों. इसके बाद विनीत को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां 15 मार्च यानि हेयर ट्रांसप्‍लांट करना के 2 दिन बाद उसकी मौत हो गई. विनीत की मौत के बाद पूरे देश में इस कॉस्मेटिक प्रक्रिया को लेकर बहस शुरू तेज हो गई है. 

मार्च 2019, मुंबई के बिजनेसमैन की मौत 

मुंबई के एक बिजनेसमैन श्रवण कुमार चौधरी की साल 2019 में हेयर ट्रांसप्‍लांट कराने के कारण मौत हो गई थी. 43 साल के श्रवण शायद अपनी फैमिली को सप्राइज देना चाहते थे. इसलिए वह फैमिली को बिना बताए हेयर ट्रांसप्‍लांट के क्‍लीनिक पहुंच गए और डॉक्‍टर से कहा कि वह एक साथ 9,250 हेयर ग्राफ्ट करवाना चाहते हैं. डॉक्‍टर ने उन्‍हें एक ही सिटिंग में इतने हेयर ग्राफ्ट न करवाने की सलाह दी, लेकिन वह नहीं माने. एक्‍सपर्ट सलाह देते हैं कि एक बार में 3000 से ज्‍यादा हेयर ग्राफ्ट नहीं कराने चाहिए. श्रवण कुमार की तबीयत 3700 ग्राफ्ट के बाद बिगड़ने लगी. छह घंटे तक लगातार बैठने के कारण श्रवण की गर्दन में तेज दर्द होने लगा. इसके बाद डॉक्‍टर ने उन्‍हें दर्द की दवा दी. लेकिन फिर उन्‍हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इसके बाद उन्‍हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Advertisement

मार्च 2022, बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस जवान की मौत

बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस के जवान मनोरंजन पासवान की 11 मई को शादी होनी तय हुई थी. मनोरंजन की नौकरी तो अच्‍छी थी, लेकिन सिर पर बाल कुछ कम थे. ऐसे में मनोरंजन ने हेयर ट्रांसप्‍लांट कराने के बारे में सोचा. वह एक हेयर ट्रांसप्‍लांट क्‍लीनिक गया और सर्जरी करा ली. 9 मार्च को मनोरंजन पासवान का हेयर ट्रांसप्लांट हुआ और अगली ही रात उसके सिर में तेज दर्द होने होने लगा. दर्द जब बर्दाश्‍त से बाहर हो गया, तो मनोरंजन को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मनोरंजन ने पटना के बोरिंग रोड स्थित हेयर ट्रांसप्लांट एंड स्किन केयर सेंटर में हेयर ट्रांसप्लांट कराया था. इस घटना के बाद क्‍लीनिक पर पुलिस ने मामला दर्ज करा कार्रवाई की, लेकिन मनोरंजन की मौत की भरपाई नहीं हो सकती है.

Advertisement

7 से 8 दिन रहें सावधान

हेयर ट्रांसप्‍लांट करने वाले डॉक्‍टर सलाह देते हैं कि यदि कोई स्किन एलर्जी है, तो इसकी जानकारी जरूर दी जानी चाहिए. हेयर ट्रांसप्‍लांट, एक पोधे को एक जगह से दूसरी जगह लगाने जैसे होता है. ऐसे में जब हेयर ट्रांसप्‍लांट किया जाता है, तो शुरुआती 7 से 8 दिन काफी मायने रखते हैं. इस दौरान खास ध्‍यान रखने की जरूरत होती है. इन दिनों में सिर पर किसी तरह की चोट, एलर्जी या इंफेक्‍शन परेशानी का सबब बन सकती है. अगर ऐसा कुछ भी होता है, तो तुरंत डॉक्‍टर से सलाह लेनी चाहिए. इस दौरान ज्‍यादा से ज्‍यादा आराम करें और शारीरिक गतिविधियां करने से बचना चाहिए. 

Advertisement

हेयर ट्रांसप्‍लांट में खर्च कितना आता है?

एम्‍स के डॉक्‍टर प्रदीप सेठी बताते हैं कि हेयर ट्रांसप्‍लांट का खर्च कोई फिक्‍स नहीं है. अनुभवी डॉक्‍टर इसके लिए ज्‍यादा चार्ज करते हैं, वहीं कम अनुभवी और स्किल वाले डॉक्‍टर कम पैसे लेते हें. भारत में डॉक्‍टर हेयर ट्रांसप्‍लांट के लिए 'पर ग्राफ्ट' चार्ज करते हैं. 50 रुपये से 70 रुपये प्रति ग्राफ्ट के हिसाब से स्‍पेशलाइज्‍ड डॉक्‍टर इसका चार्ज करते हैं. अगर कोई डॉक्‍टर इतना चार्ज कर रहा है, तो वह अपको अच्‍छा रिजल्‍ट दे सकता है. लेकिन अगर को 20-25 रुपये प्रति ग्राफ्ट ले रहे है, तो समझ लीजिए कि वह झोलाछाप हो सकता है.   

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Trump का आतंक पर अपनाया रुख भारत को क्यों है नागवार? | Khabron Ki Khabar