हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ ओलावृष्टि, 2 से 7 मई तक अलर्ट जारी

हिमाचल के अधिकांश क्षेत्रों में 7 मई तक बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है. ऊंची चोटियों पर हिमपात की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

2 मई को हिमाचल में बारिश-ओलावृष्टि के साथ कई इलाकों में अंधड़ चला. रोहतांग समेत लाहौल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात भी हुआ. शिमला, धर्मशाला, मंडी, सोलन, बिलासपुर और कुल्लू समेत कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. उधर, लाहौल-स्पीति में उदयपुर-किलाड़ सड़क पर दरेड़ नाला के पास बुधवार रात हिमखंड गिर गया. इससे सड़क करीब तीन घंटे तक बाधित रही, जिससे दर्जनों वाहन फंसे रहे. हिमखंड गिरने से सड़क पर बर्फ के ढेर लग गए हैं. ओला से सेब फ्लावरिंग, गुठलीदार फलों, मटर समेत अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है. कटाई के बीच बारिश से गेहूं को भी क्षति हुई है.

शिमला समेत प्रदेश के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को बारिश हुई हैं. कई जगह पेड़ गिरे. शाम सुबह 7 बजे के बाद शुरू हुई बारिश देर रात तक जारी रही. ये मौसम दौर हिमाचल में 7 मई तक रहने का अनुमान है. शिमला, धर्मशाला सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश के साथ अंधड़ भी चला. रामपुर उपमंडल के दुर्गम क्षेत्र 15/20 की जघोरी और फांचा पंचायत में बुधवार रात ओलावृष्टि हुई. इससे सेब की फसल को नुकसान पहुंचा है. प्रदेश के अधिकतम तापमान में मौसम बदलने से गिरावट दर्ज हुई है. हरी सब्जियों व अगेती मक्की के लिए बारिश को लाभदायक मना जा रहा है, जबकि आलू के लिए बारिश नुकसानदायक मानी जा रही हैय

हिमाचल के अधिकांश क्षेत्रों में 7 मई तक बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है. ऊंची चोटियों पर हिमपात की संभावना है. कई भागों में अंधड़ चलने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 2 से 4 मई के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. 5 व 6 मई को मध्य, निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. 7 मई को भी कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है. उधर, अगले 4-5 दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के आसार हैं. राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी.
 

Featured Video Of The Day
Noida Techie Car Recovered: 3 Days बाद निकली Grand Vitara, Open Sunroof और Dashcam खोलेगा खूनी राज?
Topics mentioned in this article