आज तक किसी के पैसे की एक कप चाय तक नहीं पी : TMC पर लगे आरोपों पर ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने दावा किया कि टीएमसी सरकार द्वारा भारी संख्या में फर्जी राशन कार्ड को रद्द करने के कदम के कारण कोविड महामारी के दौरान भूख से कोई मौत नहीं हुई.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ममता बनर्जी ने कहा कि मैं काम करने में विश्वास करती हूं, दूसरों की तरह गुणगान में नहीं. (फाइल)
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर विपक्ष द्वारा ‘‘चोर'' होने के लगाए गए आरोप पर निराशा व्यक्त करते हुए सोमवार को कहा कि उन्होंने कभी एक भी पैसा नहीं लिया और न ही किसी से एक कप चाय पी है. उन्होंने यहां अपने भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती वाम मोर्चा सरकार भ्रष्ट थी क्योंकि 2011 में गठबंधन को हराकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सत्ता में आने के बाद एक करोड़ फर्जी राशन कार्ड का पता चला था और बाद में उन्हें रद्द कर दिया गया था. 

मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी कथित राशन आपूर्ति घोटाले की जांच के सिलसिले में पिछले महीने ईडी द्वारा वरिष्ठ मंत्री ज्योति प्रिय मलिक की गिरफ्तारी पर हो-हल्ला के बीच आई है. पार्टी के कई अन्य नेताओं को भी भ्रष्टाचार के मामलों में उनकी कथित संलिप्तता के लिए केंद्रीय एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है.

विपक्षी भाजपा टीएमसी सरकार और पार्टी के नेताओं पर ‘‘चोर'' होने का आरोप लगाती रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘हो सकता है कि कुछ लोगों ने समस्याएं पैदा की हों, लेकिन हमने सात-आठ साल तक तंत्र को दुरुस्त करने के लिए बहुत प्रयास किए. क्या हमने दूसरों के पैसे से एक कप चाय भी पी है? मैंने एक पैसा भी नहीं लिया. मैं (एक पूर्व सांसद के रूप में) 1.25 लाख रुपये मासिक पेंशन भी नहीं लेती हूं.''

Advertisement

बनर्जी ने दावा किया कि टीएमसी सरकार द्वारा भारी संख्या में फर्जी राशन कार्ड को रद्द करने के कदम के कारण कोविड महामारी के दौरान भूख से कोई मौत नहीं हुई.

Advertisement

टीएमसी नेता ने जंगलमहल इलाके में माकपा नीत वाम मोर्चा सरकार के दौरान लोगों की हालत का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘जब मैं विपक्षी सांसद के रूप में वहां गई तो यह जानकर दंग रह गई कि बिरपहाड़ी में लोग चींटियां खाते हैं.''

Advertisement

बनर्जी ने लोगों से यह भी कहा कि जब उनका निधन हो, तो ‘‘उन लोगों को मेरे पास न आने दें, जो मेरे खिलाफ उल्टी-सीधी बात बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ते.''

Advertisement

बनर्जी ने कहा, ‘‘मैं जितना हो सके उतना काम करने में विश्वास करती हूं. लेकिन, मैं दूसरों की तरह अपना गुणगान करने में विश्वास नहीं करती. मैंने अपने नाम पर स्टेडियम का नामकरण नहीं किया है.''

उनके इस बयान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष के रूप में देखा जा रहा है जिनके नाम पर अहमदाबाद में एक क्रिकेट स्टेडियम है.

ये भी पढ़ें :

* टाटा मोटर्स के पक्ष में फैसले पर TMC ने कहा- सरकार के सामने कानूनी रास्ते खुले हैं
* सिंगूर-नैनो प्रोजेक्ट केस : Tata Motors को 766 करोड़ रुपये का मुआवजा देने का बंगाल सरकार को आदेश
* "कड़ी मेहनत से..": विश्व भारती विश्वविद्यालय के कुलपति का CM ममता बनर्जी को पत्र

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
शपथ लेते ही ट्रंप के इन फैसलों से चौंकेगी दुनिया
Topics mentioned in this article