"शिंदे बाला साहेब के विचारों को मानते तो गद्दारी नहीं....", महाविकास अघाड़ी की रैली में बोले उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब महाविकास अघाड़ी की सरकार सत्ता में थी तब हमने तय किया था कि सभी को मराठी समझना और सीखना होगा. लेकिन जब शिंदे ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई तो उन्होंने हमारे फैसले को बदल दिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
उद्धव ठाकरे ने सीएम शिंदे पर साधा निशाना
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र दिवस के मौके पर महाविकास अघाड़ी ने मुंबई के विशाल रैली का आयोजन किया. इस मौके पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीएम शिंदे पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बाला साहेब ठाकरे की विचारधारा को मानते तो वो कभी शिवसेना के साथ गद्दारी नहीं करते. जब महाविकास अघाड़ी की सरकार सत्ता में थी तब हमने तय किया था कि सभी को मराठी समझना और सीखना होगा. लेकिन जब शिंदे ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई तो उन्होंने हमारे फैसले को बदल दिया. क्या ये बाला साहेब की विचारधारा है? जब बाबरी मस्जिद गिराई गई तो ये लोग कोई जिम्मेदारी नहीं ली. अब वे कहते हैं कि बालासाहेब ठाकरे का इससे कोई लेना-देना नहीं था. मैं चंद्रकांत पाटिल से पूछना चाहता हूं कि उस वक्त बीजेपी के लोग क्या कर रहे थे?

बीजेपी पर साधा निशाना

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि कर्नाटक में चुनाव हैं, वहां बीजेपी लोगों को मुफ्त में राशन और शिक्षा देने का वादा कर रही है. मैं कहूं तो वहां पर सिर्फ बिजली ही मुफ्त में देना संभव नहीं है. इससे राज्य के राजस्व पर असर पड़ेगा. ये लोग सिर्फ फर्जी में वादे करके लोगों का वोट लेते हैं. 2014 में इन्होंने अच्छे दिनों की बात कही थी, लाखों लोगों को नौकरी देने का वादा भी किया था. क्या उन्होंने अपना वादा किया? इसके बाद लोग धर्म के आधार पर लोगों को बांटने में लगे हैं. 

"मुंबई को बचाने वाले बाला साहेब ही हैं"

अजित पवार ने कहा कि मुंबई को महाराष्ट्र में लाने के लिए कई लोगों को अपनी जिंदगी कुर्बान करनी पड़ी. मुंबई को बचाने और विकसित करने वाले व्यक्ति बालासाहेब ठाकरे हैं. उन्‍हीं के कारण मराठी माणूस एक साथ और एकजुट रहे. यही कुछ लोगों को पसंद नहीं आया. उन्होंने कुछ लोगों को तोड़ने की कोशिश की और आपको सोचना चाहिए कि क्या ये हरकतें बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को नुकसान नहीं पहुंचाएंगी. 

Advertisement

शिंदे सरकार पर बरसे 

पवार ने कहा कि शिंदे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब वे राज्य की आर्थिक स्थिति को संभालने में असमर्थ हैं. उन्‍होंने कहा कि महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश हो रही है. किसानों को परेशानी हो रही है. खेत बर्बाद हो गए हैं, लेकिन कोई भी किसानों की मदद करता नहीं दिख रहा है. शिंदे-फडणवीस क्या कर रहे हैं?  उन्‍होंने कहा कि आईएमडी अगले कुछ दिनों में और अधिक बेमौसम बारिश की भविष्यवाणी कर रहा है. हमें अपने किसानों के साथ खड़ा होना है.

Advertisement

क्या महाराष्ट्र में बना रहेगा NCP, कांग्रेस और उद्धव का गठजोड़?

Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi Gang का सबसे बड़ा राज बेनकाब, पकड़ा गया Lady Don का सबसे बड़ा गुर्गा! | NDTV India
Topics mentioned in this article