भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदला, जानें अब किस नाम से जाना जाएगा ये स्टेशन

भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हामी भर दी है. इस संबंध में  केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखा गया था. जिसपर भारत सरकार ने कोई आपत्ति व्यक्त नहीं की है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

हबीबगंज : शिवराज सिंह चौहान ने रानी कमलापति को गोंड समाज की शान बताया.

भोपाल:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि भोपाल में "सबसे आधुनिक" हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'गोंड रानी' रानी कमलापति के नाम पर रखा गया है और उन्होंने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. चौहान ने रानी कमलापति को गोंड समुदाय का गौरव और भोपाल की अंतिम हिन्दू रानी बताया, जिनका साम्राज्य अफगान सेनापति दोस्त मोहम्मद ने धोखे से हड़प लिया था.

आधुनिक हवाई अड्डे जैसी सुविधाओं के साथ तैयार किए गए इस स्टेशन को पीएम मोदी 15 नवंबर को बदले हुए नाम के साथ रेलवे स्टेशन को जनता को समर्पित करने वाले हैं. पीएम मोदी आदिवासी आइकन और स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की याद में "जनजातीय गौरव दिवस" पर मध्यप्रदेश की राजधानी का दौरा करने वाले हैं.

मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि मध्यप्रदेश के लोग हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर भोपाल की 'गोंड रानी' रानी कमलापति के नाम पर रखने के लिए प्रधानमंत्री के आभारी हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के सबसे आधुनिक रेलवे स्टेशन का नाम गोंड रानी के नाम पर रख कर आदिवासियों का गौरव बढ़ाया है.

Advertisement

सीएम शिवराज ने कहा, "रानी कमलापति गोंड समुदाय का गौरव हैं और भोपाल की अंतिम हिंदू रानी हैं. उनके राज्य को अफगान कमांडर दोस्त मोहम्मद ने एक साजिश के तहत छल से हड़प लिया था. जब उन्होंने देखा कि जीत संभव नहीं है, तो उन्होंने अपना सम्मान बचाने के लिए "जल जौहर" (आत्महत्या करने की एक प्रथा) किया."

Advertisement

उन्होंने कहा कि रानी कमलापति के बेटे नवल शाह की भोपाल के एक हिस्से लालघाटी में हत्या कर दी गई थी. मध्यप्रदेश सरकार ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर अपग्रेड किए गए हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए कहा था. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, "वह भोपाल की अंतिम हिंदू रानी थीं. हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम उनके नाम पर 'रानी कमलापति' रखा गया है. यह मेरे लिए बहुत संतोष और खुशी की बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैं आपको दिल से धन्यवाद देता हूं."

Advertisement

रानी का किला सालों से दुर्दशा का शिकार

Advertisement
Topics mentioned in this article