Gwalior Rural Election Results 2023: जानें, ग्वालियर ग्रामीण (मध्य प्रदेश) विधानसभा क्षेत्र को

ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 224835 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 51033 ने बीजेपी उम्मीदवार भरत सिंह कुशवाह को वोट देकर जिताया था, जबकि 49516 वोट पा सके बीएसपी प्रत्याशी साहब सिंह गुर्जर 1517 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

हिन्दुस्तान का दिल कहलाने वाले और देश के बीचोंबीच बसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) राज्य के चम्बल क्षेत्र में मौजूद है ग्वालियर जिला, जहां बसा है ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 224835 मतदाता थे, और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार भरत सिंह कुशवाह को 51033 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीएसपी उम्मीदवार साहब सिंह गुर्जर को 49516 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 1517 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार भरत सिंह कुशवाह ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 47944 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार रामसेवक सिंह (बाबूजी) को 36006 वोट मिल पाए थे, और वह 11938 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से बीएसपी उम्मीदवार मदन कुशवाह को कुल 29608 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 19831 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 9777 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
Top Headlines of the Day: Air India पर भड़के Shivraj Singh Chouhan | Champions Trophy में IND vs PAK
Topics mentioned in this article