गुरुग्राम : मानेसर में कूड़े के ढेर में लगी आग फैली, एक महिला की मौत, दो झुलसे

घटना के बाद चारों ओर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. सूचना मिलते ही तत्काल दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के कार्यों में जुट गईं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

मानेसर में कूड़े के ढेर में लगी आग फैली (प्रतीकात्मक फोटो)

गुरुग्राम:

गुरुग्राम के मानेसर में सोमवार देर रात कूड़े के ढ़ेर, झुग्गियों और खेत में भीषण आग लग गई. घटना मानेसर के सेक्टर-6 के पास की है. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप झुलस गए हैं. घटना के बाद चारों ओर अफरातफरी का माहौल कायम है. सूचना मिलते ही तत्काल दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के कार्यों में जुट गईं. आग बुझाने के लिए दमकल की 35 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग पर काबू पाया जा चुका है. 

बताया जा रहा है कि रात 2 बजे आग लगी. इस दौरान लोग सो रहे थे. इसी बीच लोगों को आग की लपटें उठती हुई दिखाई दीं. इसके बाद  लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी प्रशासन को दी. हालांकि, आग लगने की क्या वजह थी, इसका पता नहीं चल पाया है. खबर लिखे जाने तक दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया था. पानी की बौछारों से दमकल कर्मियों ने आग की लपटों को शांत कर दिया था. प्रशासन आग लगने के कारणों का पता लगा रही है. 

ये भी पढ़ें-

"अगर दादागीरी करोगे तो...": हनुमान चालीसा विवाद के बीच उद्धव ठाकरे की चेतावनी
कांग्रेस के 'एम्पॉवर्ड एक्शन ग्रुप' का हिस्सा बन सकते हैं प्रशांत किशोर, सूत्रों ने दिए संकेत
एलआईसी का आईपीओ 4 मई को आने की संभावना, 27 अप्रैल को साफ होगी तस्वीर : सूत्र

ये भी देखें-प्रशांत किशोर की कंपनी और TRS में डील के बाद क्यों है कांग्रेस में हलचल ?

Topics mentioned in this article