गुरुग्राम में बर्थडे पार्टी के दौरान जमकर चले लाठी-डंडे, एक शख्‍स की मौत, दो घायल 

मारपीट के दौरान बीच बचाव के लिए फॉर्महाउस के कर्मचारी और मालिक प्रवीण पहुंचे. आरोपियों ने उन्हें भी लाठी और डंडों से जमकर पीटा. मारपीट के दौरान प्रवीण की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मारपीट के दौरान फार्महाउस के मालिक प्रवीण की मौत हो गई.
नई दिल्‍ली:

गुरुग्राम (Gurugram) के फेज-1 में स्थित एक फॉर्महाउस में बर्थडे पार्टी सेलिब्रेशन के दौरान कार पार्किंग को लेकर विवाद हो गया, जिसमें एक शख्‍स की जान चली गई. यहां कार पार्किंग को लेकर एक दर्जन से ज्यादा युवकों ने फॉर्महाउस में मौजूद छात्रों पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं बीच बचाव में आए फॉर्महाउस मालिक और कर्मचारियों पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया. आरोपियों ने इन सभी को इस बेरहमी से पीटा कि फॉर्महाउस मालिक की मौत हो गई जबकि छात्र और एक अन्य कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच करते हुए कुछ आरोपियों को काबू में किया है. 

पुलिस के मुताबिक, प्रवीण कुमार ने अपने दो साथियों के साथ गांव बलियावास में फॉर्महाउस बनाया था. यहां कॉलेज के कुछ छात्रों का एक ग्रुप बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचा था. यहां छात्रों का कार पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि करीब एक दर्जन से ज्यादा युवकों ने फॉर्महाउस में घुसकर जमकर मारपीट की. 

मारपीट में फॉर्महाउस मालिक की मौत 

मारपीट के दौरान बीच बचाव के लिए फॉर्महाउस के कर्मचारी और मालिक प्रवीण पहुंचे. आरोपियों ने उन्हें भी लाठी और डंडों से जमकर पीटा. मारपीट के दौरान प्रवीण की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में हत्या और हत्या के प्रयास सहित कई अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. 

Advertisement

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश 

मामले में फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, मामले में कुछ आरोपियों को काबू किया गया है. यहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ले गई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* दिल्ली: रानी बाग हत्याकांड मामले का आरोपी गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग के शक में की थी प्रेमिका की हत्या
* दिल्ली: बीच सड़क पर युवक की पिटाई, बदमाशों ने लाठी से किया वार, देखें वीडियो
* नोएडा में यू-ट्यूबर की सात लोगों ने पीट-पीट कर की हत्या, मर्डर से पहले पिलाई गई थी शराब

Advertisement
Featured Video Of The Day
Republic Day Parade की कैसे करवाते हैं तैयारी? जानिए NCC के डीजी से | NDTV India