गुरुग्राम में फिर गौरक्षकों ने कई किलोमीटर पीछा कर तस्करों को पकड़ा, वीडियो वायरल

गुरुग्राम में कुछ गौतस्‍करों को पकड़ा गया है. ये गौवंश को लेकर मेवात की ओर जा रहे थे. कुछ गौरक्षकों ने इनका कई किलोमीटर पीछा कर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
केएमपी के रास्ते मेवात ले जाई जा रही थीं गाय
गुरुग्राम:

हरियाणा के गुरुग्राम में एक बार फिर गौरक्षकों और गौ तस्करों के बीच भिड़ंत हुई. तस्करों को पकड़ने के लिए जब गौरक्षक पीछे लगे, तब उन्होंने पथराव करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने चलती पिकअप वाहन से गाय भी फेंक दी. गौरक्षकों ने एक तस्कर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. 6 तस्कर भागने में कामयाब रहे. तस्करों से बरामद 6 गायों को इलाज के लिए गौशाला में भेजा गया है.

मामला शनिवार देर रात का है, जब गौरक्षकों को सूचना मिली कि एक गौतस्कर दिल्ली से कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे (KMP) के रास्ते पिकअप में गाय भरकर मेवात ले जा रहे थे. सूचना मिलने के बाद गौरक्षकों ने शनिवार-रविवार रात करीब 2 बजे इस रूट पर आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी. 

गौरक्षकों को रविवार सुबह 4 बजे एक पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी. इसे रुकवाने की कोशिश की गई, तो तस्करों ने गाड़ी उनके ऊपर चढ़ाने की कोशिश की और वहां से भगा निकले. ऐसे में गौरक्षकों ने अपनी गाड़ी से पिकअप का पीछा करना शुरू कर दिया. इस दौरान तस्करों ने गौरक्षकों की गाड़ी पर पथराव करना शुरू कर दिया. इससे भी बात नहीं बनी, तो गौतस्‍करों ने गाय को पिकअप से गौरक्षकों की गाड़ी के सामने फेंकना शुरू कर दिया. 

इसी दौरान तस्करों की पिकअप डिवाइडर से टकरा गई और उसका टायर फट गया. इसके बाद गौरक्षकों ने तुरंत पिकअप में बैठे एक शख्‍स को पकड़ लिया. हालांकि, इस दौरान 6 लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. इससे पहले भी गुरुग्राम में गौतस्‍करों को पकड़ा जा चुका है. 

ये भी पढ़ें :-  "वो एक ऐतिहासिक दिन होगा": राम मंदिर उद्घाटन पर मुस्लिम कार सेवक

Featured Video Of The Day
Rapid Fire With Honey Singh: Hit Track के सिक्रेट, Rumours, Collaboration पर हनी सिंह का खुलासा
Topics mentioned in this article