छत्तीसगढ़ के सुकमा में चुनाव ड्यूटी पर तैनात अर्धसैनिक बलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी, कुछ जवान घायल

इससे पहले आज सुबह सुकमा के टोंडामरका इलाके में माओवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में चुनाव ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ कोबरा का एक जवान घायल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

Chhattisgarh Assembly Elections : छत्तीसगढ़ के सुकमा में चुनाव ड्यूटी पर तैनात अर्धसैनिक बलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी की घटना हुई. इस दौरान कुछ जवान घायल हो गए. अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी ताड़मेटला और दुलेद गांवों के बीच एक जंगल में हुई और लगभग 20 मिनट तक चली.  जानकारी के अनुसार मतदान केंद्र से करीब 200 मीटर दूर नक्सलियों ने सुरक्षा में तैनात डीआरजी के जवानों पर फायरिंग की. मतदान बूथ क्रमांक 195 दूरमा को 3 किमी दूर बंडा में शिफ्ट किया गया है. दूरमा में 284 मतदाता है. सुबह 11 बजे तक  20 लोगों ने मतदान किया था.  सुबह 11.15 बजे नक्सली और पुलिस के बीच 10 मिनट तक गोलीबारी हुई.

घटना पर सीएम भूपेश बघेल ने क्या कहा? 

घटना को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि पहले बड़ी घटनाएं होती थीं, अब छोटी घटनाएं हो रही हैं. मुझे लगता है कि भविष्य में यह भी बंद हो जायेगा. हमने 5 साल में जो काम किया है उससे नक्सलवाद काफी हद तक पीछे हट गया है. इसके चलते गांवों के अंदर मतदान केंद्र बनाए गए हैं. लोग अपने गांव में ही वोट देंगे. नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटिंग प्रतिशत ज्यादा रहने की संभावना है.

दोपहर एक बजे तक 44.55 प्रतिशत मतदान

बताते चलें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को 20 सीटों पर दोपहर बाद एक बजे तक 44.55 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं.   क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिए गश्त के दौरान सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक कमांडो घायल हो गया. बताते चलें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. ये वो क्षेत्र हैं जिसे नक्सल प्रभावित माना जाता है. दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- :

Featured Video Of The Day
Sangam Water Quality Report: संगम के पानी में खतरनाक बैक्टीरिया? Experts से जानिए | Kumbh 2025
Topics mentioned in this article