बच्चे को गोद में लेकर संसद पहुंचीं यह महिला सांसद कौन हैं?

18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों की पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान नवनिर्वाचित वाईएसआरसीपी सांसद गुम्मा थानुजा रानी लोकसभा पहुंची थी. इस दौरान थानुजा रानी अपनी बच्ची को साथ लेकर आई थी.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

गुम्मा तनुजा रानी आंध्र प्रदेश की अरकू लोकसभा सीट से जीत हासिल की है. गुम्मा तनुजा रानी पहले डॉक्टर थी और अब अरकू लोकसभा सीट से 50 हजार वोटों से जीत का परचम लहराया है.

18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों की पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान नवनिर्वाचित वाईएसआरसीपी सांसद गुम्मा थानुजा रानी लोकसभा पहुंची थी. इस दौरान थानुजा रानी अपनी बच्ची को साथ लेकर आई थी. गुम्मा थानुजा रानी अपने बच्चे को गोद में लेकर संसद पहुंची.

गुम्मा थानुजा रानी ने बीजेपी उम्मीदवार कोथापल्ली गीता को हराया है. कोथापल्ली गीता को 4 लाख से अधिक वोट मिले हैं. 

Photo Credit: @ArakuPalguna

गुम्मा थानुजा रानी पहले पेशे से डॉक्टर रहीं है. वह बेहद सामान्य परिवार से आती है. उनके पति वाईएसआर कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता है.
 

Featured Video Of The Day
Nawab Singh की निकली हेकड़ी, 12 करोड़ का आलीशान होटल सीज
Topics mentioned in this article