GUJCET Result 2021: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 (Gujarat Common Entrance Test 2021) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. GUJCET 2021 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट result.gseb.org पर जारी किया गया है. गुजरात सीईटी, राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग और फार्मेसी में प्रवेश के लिए परिणाम सुबह 10 बजे जारी किए गए. इससे पहले GSHSEB ने परीक्षा की उत्तर कुंजी को जारी किया था और छात्रों से आपत्तियां मांगी गई थी. इसके साथ ही परिणाम एक अन्य वेबसाइट gsebeservice.com पर भी उपलब्ध है.
परिणाम डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा, जहां पर परिणाम के लिंक पर क्लिक करें और अपनी पहचान के साथ लॉगिन करें. परिणाम के साथ ही काउंसलिंग प्रक्रिया की घोषणा भी की जाएगी. बोर्ड परिणाम से पहले या उसके साथ उत्तर कुंजी का अंतिम संस्करण भी जारी कर सकता है.
GSHSEB ने कहा है कि GUJCET में ग्रुप ए में 474 स्टूडेंट्स और ग्रुप बी में 678 ने 99 पर्सेंटाइल से ज्यादा का स्कोर किया है. इसके साथ ही 80 पर्सेंटाइल से ज्यादा अर्जित करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या ग्रुप ए में 9,291 और ग्रुप बी में 13,523 रही.
GUJCET Result 2021 के अनुसार, 6 अगस्त को आयोजित GUJCET परीक्षा में कुल 1,17,932 परीक्षार्थियों में से 1,13,202 परीक्षार्थी शामिल हुए थे और 4,730 अनुपस्थित रहे थे. इनमें से 46,013 ग्रुप ए के लिए और 66,099 ग्रुप बी के लिए उपस्थित हुए थे. जबकि 280 दोनों ग्रुप में शामिल थे.
परीक्षा में शामिल होने वाले कुल 1.13 लाख परीक्षार्थियों में से 67,951 पुरुष उम्मीदवार शामिल हुए, जबकि महिलाओं की संख्या 45,251 थीं.