गुजरात के गुटखा डिस्ट्रीब्यूटर के परिसरों पर छापे, 100 करोड़ रुपये की अघोषित आय का खुलासा

आयकर अधिकारियों ने 16 नवंबर को अहमदाबाद में गुटखा वितरक के कम से कम 15 परिसरों की तलाशी ली थी

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
अहमदाबाद:

गुजरात के एक गुटखा वितरक के परिसरों में आयकर विभाग द्वारा की गई तलाशी के दौरान 100 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता चला है. सरकार की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, आयकर अधिकारियों ने 16 नवंबर को अहमदाबाद में गुटखा वितरक के कम से कम 15 परिसरों की तलाशी ली थी. बयान में समूह के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.

आयकर विभाग ने हाल में गुजरात के एक गुटखा वितरक के खिलाफ छापेमारी में 100 करोड़ रुपये से अधिक की बेनामी आय का पता लगाया है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

अहमदाबाद में एक समूह के करीब 15 परिसरों में 16 नवंबर को छापेमारी की गई थी. आयकर विभाग ने अभियान के दौरान चार करोड़ रुपये मूल्य के 7.50 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए. समूह के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. आयकर विभाग ने अभियान के दौरान कई करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए. बयान में कहा गया, ‘‘अब तक की गई कार्रवाई में 100 करोड़ रुपये से अधिक की बेनामी आय का पता चला है.''

सीबीडीटी ने एक बयान में कहा, ‘‘इसमें से, समूह ने 30 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आमदनी स्वीकार की है.'' छापे के दौरान आयकर अधिकारियों ने ‘‘कई दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य'' जुटाए हैं.

बयान में कहा गया, ‘‘इन साक्ष्यों का प्रारंभिक विश्लेषण स्पष्ट रूप से विभिन्न कदाचारों जैसे कि बेनामी खरीद-बिक्री और नकद में किए गए लेन-देन का तरीका अपनाकर कर योग्य आय की चोरी का संकेत देता है.'' बयान में दावा किया गया, ‘‘जब्त की गई सामग्री के विश्लेषण से पता चलता है कि नकद बिक्री का कुछ हिस्सा बहीखातों में दर्ज नहीं किया गया है.'' विभाग ने अचल संपत्तियों में अघोषित निवेश के सबूत भी जुटाए हैं.

फिलहाल आयकर विभाग ने समूह के बैंक लॉकरों को सील कर दिया है और मामले की आगे की जांच कर रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
MRI के बाद अब कैसी है BJP MP Pratap Sarangi और Mukesh की हालत
Topics mentioned in this article