कोलकाता : CM ममता बनर्जी के घर के पास फ्लैट में मिला गुजराती दंपत्ति का शव, शरीर में मिले चोट के निशान

बुजुर्ग दंपति के शव की पहचान गुजरात (Gujarat) के व्यवसायी अशोक शाह और उनकी पत्नी रश्मिता शाह के रूप में हुई है. दोनों के शरीर पर चोट (Injury) के निशान पाये गये हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के आवास से निकट भवानीपुर (Bhawanipur) इलाके के एक फ्लैट में एक बुजुर्ग दंपति का शव मिला है. पुलिस ने बताया कि दंपति की पहचान व्यवसायी अशोक शाह और उनकी पत्नी रश्मिता शाह के रूप में हुई है. दोनों हरीश मुखर्जी रोड स्थित फ्लैट में मृत पाए गये हैं.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों के शव पर चोट के कईं निशान मिले हैं. ऐसा लगता है कि महिला के गहने भी गायब हैं. संभवत: चोरी के प्रयास करने के विरोध दोनों की हत्या की गई होगी. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस श्वान दस्ते की भी मदद ले रही है. पुलिस के मुताबिक, दंपति की तीन बेटियां हैं. दोनों अपनी एक बेटी के साथ कई वर्षों से फ्लैट में रह रहे थे.

ये भी पढ़ें: प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दाखिल

कोलकाता के महापौर फरहाद हकीम और स्थानीय पार्षद कजरी बनर्जी ने घटनास्थल का दौरा किया है. मौके पर पहुंचे पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने पत्रकारों से कहा कि कोलकाता पुलिस की एक टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है.एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फ्लैट के पास लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि फ्लैट के अंदर शायद हाथापाई की घटना हुई होगी. टेलीविजन चालू था और अलमारी का दरवाजा खुला था.

मई महीने में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कोलकाता दौरे से पहले बीजेपी के एक कार्यकर्ता की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी. इस मौत के बाद पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के बीच नए सिरे से हिंसा और मौतों को बढ़ावा देने के आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए थे. बीजेपी की युवा शाखा के सदस्य अर्जुन चौरसिया उत्तरी कोलकाता में अपने घर के पास एक सुनसान इमारत में लटके पाए गए थे. उन्हें अमित शाह के स्वागत के लिए आयोजित कार्यक्रमों में से एक में आज एक बाइक रैली का नेतृत्व करना था. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि उनकी हत्या सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने की है, जिसने इसका कड़ा खंडन किया है.

ये भी पढ़ें: निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा को मिली पुलिस सुरक्षा, जान से मारने की धमकी मिलने की शिकायत की थी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: जब Election Commissioner ने Bhojpuri अंदाज में की बात | Bihar Chunav 2025