गुजरात में चुनाव के पहले सीएम भूपेंद्र पटेल ने दो कैबिनेट मंत्रियों पर गिराई गाज, विभाग लिए वापस

कैबिनेट मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी को राजस्व विभाग से और पूर्णेश मोदी को सड़क एवं इमारत विभाग से हटा दिया. गौरतलब है कि राज्य में कुछ महीनों बाद ही विधानसभा चुनाव होना है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दो कैबिनेट मंत्रियों को उनके विभागों से हटा दिया है. (फाइल)
अहमदाबाद:

गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने अचानक हुए घटनाक्रम में शनिवार को कैबिनेट मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी को राजस्व विभाग से और पूर्णेश मोदी को सड़क एवं इमारत विभाग से हटा दिया. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
गौरतलब है कि राज्य में कुछ महीनों बाद ही विधानसभा चुनाव होना है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों ने शनिवार रात बताया कि फिलहाल दोनों विभागों का अतिरिक्त कार्यभार मुख्यमंत्री संभालेंगे.

उन्होंने कहा कि गृह राज्य मंत्री हर्ष सिंघवी को राजस्व विभाग के राज्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है और उद्योग तथा वन और पर्यावरण विभाग में राज्य मंत्री जगदीश पांचाल को सड़क और इमारत विभाग का राज्य मंत्री बनाया गया है.

त्रिवेदी के पास अब आपदा प्रबंधन, कानून और न्याय, विधायी और संसदीय कार्य विभाग है जबकि मोदी परिवहन, नागर विमानन, पर्यटन और तीर्थाटन मंत्री बने रहेंगे.

ये भी पढ़ें:

* मनीष सिसोदिया पर रेड के बाद AAP ने बनाई नई रणनीति, गुजरात प्रचार में डिप्टी CM भी होंगे शामिल
* बिलकिस बानो केस : दोषियों की रिहाई की सिफारिश करने वाली समिति के 10 में से 5 सदस्‍यों के बीजेपी से संबंध
* "दो बेटियों की मां होने के नाते...", बिलकिस बानो केस में बोलीं अहमद पटेल की बेटी मुमताज

बिलकिस के दोषियों की रिहाई की सिफारिश करने वाले कौन हैं? जानिए

Featured Video Of The Day
BREAKING: IND VS PAK Match 2025 LIVE: Virat Kohli का विराट शतक, India ने Pakistan को 6 WKT से रौंदा