गुजरात : टीचर ने की छात्रा के साथ छेड़छाड़ तो स्कूल में घुसकर लोगों ने कर दी पिटाई, मामला दर्ज

पीटी टीचर की हरकत को लेकर लोगों में काफी गुस्सा था. परिवार वालों के साथ स्कूल पहुंचे स्थानीय लोगों ने स्कूल में घुसकर टीचर की पिटाई कर दी. मार पीट के दौरान स्कूल की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छात्रा की शिकायत के बाद स्कूल में घुसकर स्थानीय लोगों और परिजनों ने टीचर को पीट दिया.
महिसागर:

गुजरात के महिसागर जिले में एक छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई है. पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मामला महिसागर जिले के वीरपुर तहसील के एक गांव का है. छात्रा का आरोप है कि पीटी टीचर प्रशांत पटेल उस पर अपने साथ संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा था. इस मामले की शिकायत छात्रा ने अपने परिवार वालों से की. इसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल से टीचर की शिकायत की. उसके खिलाफ एक्शन लेने की अपील की.

पीटी टीचर की हरकत को लेकर लोगों में काफी गुस्सा था. परिवार वालों के साथ स्कूल पहुंचे स्थानीय लोगों ने स्कूल में घुसकर टीचर की पिटाई कर दी. मार पीट के दौरान स्कूल की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंच पुलिस ने आरोपी पीटी टीचर को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, धारा 75, 351, (2) (3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके अलावा स्कूल में तोड़फोड़ करने और स्कूल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है. छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Rule Of Law With Sana Raees Khan में समझिए आखिर क्या है Act Of War?