गुजरातः अरब सागर में फिशिंग कर रहे भारत के 7 मछुआरों को पाकिस्तान ने पकड़ा

अरब सागर में फिशिंग कर रहे भारत के 7 मछुआरों को पाकिस्तान कोस्टगार्ड को पकड़ लिया है. ये मछुआरे गुजरात में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास फिशिंग कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अरब सागर में फिशिंग कर रहे भारत के 7 मछुआरों को पाकिस्तान ने पकड़ा है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पाकिस्तान कोस्टगार्ड ने अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास फिशिंग कर रहे भारत के सात मछुआरों को पकड़ लिया है.
  • मछुआरे गुजरात के ओखा के पास समुद्र में फिशिंग कर रहे थे, तभी पाकिस्तान कोस्टगार्ड ने उन पर फायरिंग की.
  • पकड़े गए मछुआरों की नाव का नाम नल नारायण है, जो गुजरात के ओखा क्षेत्र से संबंधित है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गुजरात:

अरब सागर में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास फिशिंग कर रहे भारत के 7 मछुआरों को पाकिस्तान ने पकड़ लिया है. यह घटना शुक्रवार को दोपहर बाद 2 बजे के करीब हुई. बताया गया कि पाकिस्तान कोस्टगार्ड ने पहले मछुआरों पर फायरिंग की. फिर इन सभी को पकड़ लिया. पाकिस्तान की पकड़ में जाने के बाद अब इन मछुआरों के परिवार में कोहराम मचा है. लोग मामले में सरकार मदद की गुहार लगा रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास फिशिंग कर रहे थे

भारतीय कोस्टगार्ड सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को भारत के 7 मछुआरों को पाकिस्तान कोस्टगार्ड ने पकड़ा है. भारतीय मछुआरे गुजरात में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास फिशिंग कर रहे थे, तभी पहले पाक कोस्ट गार्ड ने भारतीय मछुआरों के ऊपर फायरिंग की. इसके बाद पाकिस्तान कोस्ट गार्ड यानि कि पाक मेरीटाइम सिक्युरिटी एजेंसी ने इन सातों मछुआरों को पकड़ लिया.

गुजरात के ओखा का है बोट

पाकिस्तान कोस्टगार्ड का आरोप है ये उनके इलाके में फिशिंग कर रहे थे. अब इस मामले की जांच हो रही है. यह घटना शुक्रवार दोपहर बाद दो बजे के आसपास की बताई जा रही है. जिस बोट से भारतीय मछुआरे फिशिंग कर रहे थे, उसका नाम नल नारायण बताया जा रहा है. जो गुजरात के ओखा का है.

पाक इन मछुआरों पर अपने हिसाब से कानूनी कार्रवाई करेगा. कहा जा रहा है कि अब सरकार के लेवल पर मुद्दा पाक के समक्ष उठाया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की 'हाइड्रोजन बम' वाली 'ब्राजीली मॉडल' ने NDTV से क्या कहा? | Bihar Elections