गुजरात : थाने में लगी भीषण आग, 25 से ज्यादा गाड़ियां जलकर हुईं राख

डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. कुछ वाहनों में केमिकल भरे थे. ये भी आग की चपेट में आये हैं. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आग से दर्जनों वाहनों को पहुंचा नुकसान
खेड़ा:

गुजरात के खेड़ा जिले के टाउन थाना परिसर में आग लगने से 25 से अधिक वाहन जलकर राख हो गए. इस घटना में बाइक, ऑटो-रिक्शा और कई कार पूरी तरह से जल गए. हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही नडियाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. वहीं अहमदाबाद, महमेदवाड़, तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) की दमकल की गाड़ियां भी आग बुझाने में लगी थीं.

महाराष्ट्र : अहमदनगर के सिविल अस्पताल के ICU में आग, 11 कोरोना मरीजों की मौत

डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. नदियाड दमकल विभाग के फायर सुपरिटेंडेंट दीक्षित पटेल ने बताया कि खेड़ा टाउन थाना परिसर में बरामद गाड़ियां और सामान में आग लगी है. पटेल ने बताया कि कुछ वाहनों में केमिकल भरे थे. ये भी आग की चपेट में आये हैं. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. 

अहमदनगर के सिविल अस्पताल में आग लगने से 11 मरीजों की मौत

Featured Video Of The Day
Millionaires कैसे और कहां खर्च करते हैं? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail | Wealth Report