'झुकेगा नहीं' : जमानत मिलने के बाद 'पुष्पा' की स्टाइल में बोले गुजरात MLA जिग्नेश मेवानी

मेवानी को कथित हमले के मामले में 25 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था. यह गिरफ्तारी तब हुई, जब उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ट्वीट के मामले में असम की एक अन्य कोर्ट ने जमानत दे दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी.

गुवाहाटी:

गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा ने 'एक महिला का इस्तेमाल कर' उनके खिलाफ "मामला" दर्ज करके 'कायरतापूर्ण काम' किया है. असम पुलिस की एक महिला कांस्टेबल पर कथित हमले के एक मामले में मेवानी को असम की एक कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के कुछ घंटे बाद यह टिप्पणी आई.

उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान दक्षिण भारत की मूवी पुष्पा के एक डॉयलॉग बोलते कहा कि 'मैं झुकेगा नहीं.'

मेवानी को कथित हमले के मामले में 25 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था. यह गिरफ्तारी तब हुई, जब उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ट्वीट के मामले में असम की एक अन्य कोर्ट ने जमानत दे दी थी. 

उन्होंने एनडीटीवी को बताया, 'मेरी गिरफ्तारी कोई साधारण मामला नहीं था. यह पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) में राजनीतिक आकाओं के निर्देश के तहत किया गया होगा.'

"मेवाणी को बस एक ट्वीट के लिए गिरफ्तार कर लिया"- राणा दंपति मामले का महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने किया बचाव

मेवानी ने कहा, 'मैंने जो ट्वीट किया उस पर मुझे अब भी गर्व है. ट्वीट में, मैंने मूल रूप से प्रधानमंत्री से शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए कहा था क्योंकि सांप्रदायिकता बढ़ रही थी. भारत के नागरिक के रूप में, मुझे यह पूछने का अधिकार है. एक विधायक के रूप में हमारी ड्यूटी क्या है? यह लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह था, जो मैंने किया.'

गुजरात के विधायक ने कहा, 'और दूसरे मामले में, उन्होंने एक महिला का इस्तेमाल कर मामला बनाने के लिए एक कहानी गढ़ी. सरकार ऐसी कायर है कि उसने मेरे खिलाफ एक महिला का इस्तेमाल किया. यह कायरतापूर्ण कार्य है.' साथ ही उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा यह सब इस साल के अंत में होने वाले गुजरात चुनाव को ध्यान में रखकर कर रही है.

Advertisement

मेवानी ने कहा, 'यह एक साजिश है. यह दलितों, गुजरात के लोगों के साथ अच्छा नहीं हुआ है. वे इसे देख रहे हैं. उन्हें (भाजपा) इसके लिए परिणाम भुगतना पड़ेगा. मेरे खिलाफ दोनों मामले झूठे हैं.'

मेवानी ने कहा, 'केस की टाइमिंग भी सब कुछ बयां कर देती है. गुजरात में चुनाव आ रहे हैं, इसलिए मुझे निशाना बनाया जा रहा है. जनता इस चाल को समझ चुकी है. जिस वक्त मुझे गुजरात से उठाया गया, मुझे पता था कि वे मुझे अलग-अलग मामलों में फंसाने की योजना बना रहे हैं. असम में गुजरात के एक विधायक को निशाना बनाना एक बड़ी साजिश का हिस्सा था.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'जो भी उनसे सवाल करता है, जो सच बोलता है, उसके खिलाफ वे मामले दर्ज करते हैं. जिस तरह से असम के लोगों और कांग्रेस ने मेरा समर्थन किया, वह बहुत मददगार था.'

Topics mentioned in this article